देश दुनिया

India to export Khadi face masks in Coronavirus hit global markets | अब दुनिया भर के बाजारों में बिकेंगे खादी के मास्क | nation – News in Hindi

अब दुनिया भर के बाजारों में बिकेंगे खादी के मास्क

अब खादी के मास्‍क की मांग बढ़ रही है.

लोकल से ग्लोबल का नारा पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिया था ताकि देश भर में आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति मिल सके. पीएम मोदी की खादी की वकालत और खुद ही इस्तेमाल करने से दुनिया भर में खादी की लोकप्रियता बढ़ी है.

देश भर में लोकप्रिय खादी के मास्क अब दुनिया भर के बाजारों में छा जाने को तैयार हैं. यानी खादी के मास्क (Khadi Face Masks) अब विश्व भर में निर्यात किए जाएंगे. वाणिज्य मंत्रालय ने 16 मई को गैर मेडिकल और गैर सर्जिकल सभी तरह के मास्कों पर लगी निर्यात पर रोक हटा ली है. इसलिए खादी और ग्रामोद्योग कमीशन (केवीआईसी) ने निर्यात के उद्देश्य से ही सूती खादी और सिल्क खादी के मास्क बनाने शुरु कर दिए थे. दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी से बचने के लिए मास्क की मांग बढ़ती चली गयी है. इस लिए खादी ग्रामोद्योग ने दो लेयर और तीन लेयर वाली सूती और सिल्क के मास्क विकसित किए.

PM मोदी ने दुनियाभर में बढ़ाई खादी की लोकप्रियता
लोकल से ग्लोबल का नारा पीएम मोदी ने दिया था ताकि देश भर में आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति मिल सके. पीएम मोदी की खादी की वकालत और खुद ही इस्तेमाल करने से दुनिया भर में खादी की लोकप्रियता बढ़ी है. खादी ग्रामोद्योग ने उसी नारे पर अमल करते हुए साफ कर दिया है कि नियार्त पर रोक हटते ही वो दुनिया भर के देशों में ये मास्क निर्यात करने को तैयार है. केवीआईसी (KVIC) अब खादी के मास्क दुबई, मारिशस, अमरीका, युरोप के कई देशों के साथ साथ मीडिल इस्ट के कई देशों को मास्क का निर्यात करेगा. तय है भी हुआ है कि दुनिया भर के देशों को ये मास्क उन देशों मे स्थित भारतीय दूतावासों के माध्यम से ही मिलेंगे.

महिलाओं के लिए कई रंगों में उपलब्‍ध होंगे मास्‍कये मास्‍क पुरुषों के लिए दो रंगों में और महिलाओं के लिए कई रंगों में उपलब्ध हैं. साथ ही ये मास्क न सिर्फ क्वालिटी में बेहतर होंगे बल्कि इनकी कीमतें भी ज्यादा नहीं होगी. केवीआईसी का दावा है कि इन मास्कों से सांस लेने में भी तकलीफ नहीं होगी. साथ ही इन्हें धो कर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. ये बायो डिग्रेडेवल मास्क भी हैं. इन मास्कों की खासियत ही यही है कि ये हाथों में बुने गए सूती और सिल्क फैब्रिक से बनाए गए हैं. यानी अंतर्राष्ट्रीय क्वालिटी में कहीं पीछे नहीं छुटे. जाहिर है निर्यात होने से प्रोडक्शन बढ़ेगा और रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा होंगे. यानी लोकल से ग्लोबल की तरफ बढ़ चलेगा खादी.

पूरे कोरोना संकट में खादी मास्कों की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है. देश भर से अब तक 8 लाख से ज्यादा मास्क बनाने के आर्डर मिल चुके हैं. इनमे से 6 लाख मास्क लॉकडाउन के समय देश भर में सप्लाई किए जा चुके हैं. इनकी बिक्री के अलावा लगभग साढे सात लाख से ज्यादा खादी मास्क अब तक जिला प्रशासन को बांटे जा चुके हैं. खादी विभाग को अब तक राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, केन्द्रीय मंत्रालयों, जम्मू कश्मीर सरकार और आम लोगों से भी आर्डर मिलें हैं.

ये भी पढ़ें:

CAPF कैंटीन में स्वदेशी सामान बेचने के फैसले पर कायम MHA, खबरों का किया खंडन

‘वंदे भारत मिशन के तहत आ चुके हैं 20000 से ज्यादा नागरिक, बढ़ाई जाएगी संख्या’

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 21, 2020, 6:31 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button