छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लोहा सिंह के आतंक के विरोध में खुर्सीपार वाले मिले विधायक से बताया त्रिशु गोड और उसके परिवार के विरूद्ध लिखाया गया झूठा रिपोर्ट विधायक ने थानेदार से कहा करें इस मामले की जांच और लोहा सिंह पर कार्यवाही

भिलाई। नगर निगम के वार्ड 36 गौतम नगर के बड़ी संख्या में आज लोगों ने महापौर और विधायक देवेन्द्र यादव से मिलकर शराब तस्कर और हत्या, बलात्कार जैसे गंभीर मामले के आरोपी राजेश सिंह उर्फ लोहा सिंह के आतंक के विरूद्ध शिकायत की और बताया कि फर्जी रिपोर्टकर्ता के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है, उस मामले की जांच कर उसमें खात्मा कराने की मांग महापौर से की है। खुर्सीपार के लोगों ने विधायक यादव को बताया कि राजेश उर्फ लोहा सिंह का क्षेत्र में इतना आतंक है कि वह लोगों के धर में घुसकर मारपीट करता है, पथराव करता है, कहता है कि मैं लोगों की हत्या कर दूंगा, मैं भी भिलाई का बड़ा आदमी और अपराधी बनना चाहता हूं इसलिए इस तरह का कार्य मैं कर रहा हूं। समय समय पर पुलिसिया कार्यवाही होती है, जेल भी जाता है लेकिन छूट के आने के बाद खूर्सीपार के गौतम नगर में इसका आतंक बढते जा रहाहै, जिससे लोग काफी परेशान है। इसपर विधायक श्री यादव ने खुर्सीपार के थानेदार को निदेर्शित किया है कि राजेश सिंह ने जिस त्रिसू गोंड के उपर केस किया है, वह घटना समय हैदराबाद में था, पुलिस उसके मोबाईल  881542…..की काल डिटेल की जांच कर इस पूरे फर्जी मामले का पर्दाफाश करे, और त्रिशु गोंड के परिवार के सदस्यों को भी झूठा फंसाया गया है, उसकी भी जांच की जाये, गलत रिपोर्ट लिखाने वाले के उपर अपराध दर्ज करे ताकि झूठे मामले पर रोक लग सके।

Related Articles

Back to top button