मध्य प्रदेश की 24 सीटों पर उपचुनाव होगा रोचक, BSP अपने बूते पर सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव|bahujan samaj party will contest on all seats on madhya pradesh by election mpas nodtg | bhopal – News in Hindi


मध्य प्रदेश में BSP अपने बूते पर सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर और चंबल इलाके में बीएसपी (BSP) का खासा दबदबा है. यहां कई बार पार्टी विधानसभा चुनावों में प्रदेश के मुख्य सियासी दल बीजेपी और कांग्रेस के लिए सिरदर्द साबित हो चुकी है. और ऐसे में इस बार होने वाले उपचुनाव में ग्वालियर चंबल की 16 सीटों पर बीएसपी का बड़ा रोल होगा.
बीएसपी ने साफ कर दिया है इस बार उपचुनाव में वह कांग्रेस और बीजेपी को वॉकओवर नहीं देगी.

फाइल फोटो.
2018 के चुनाव में बीएसपी ने जीती थी 2 सीटेंदरअसल 2018 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने दो सीटें जीती थी. एक सीट पर बीएसपी विधायक राम बाई ने दमोह के पथरिया जीत हासिल की थी. हालांकि बाद में पार्टी विरोधी बयानबाजी के चलते उनकी निलंबन की कार्रवाई की गई है. तो वहीं दूसरी सीट पर भिंड से संजीव सिंह कुशवाहा ने जीत हासिल की. बीएसपी ने 2018 के चुनाव के बाद सत्ता में आई कमलनाथ सरकार को बाहर से समर्थन दिया था. बीएसपी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में बहुमत के आंकड़े से दो कदम दूर रही कांग्रेस को बहुजन समाज पार्टी ने अपना समर्थन दिया था. इसके अलावा कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने पर हुए उपचुनाव में बीएसपी में अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा करने का फैसला किया था. लेकिन अब बदले सियासी घटनाक्रम के बीच बीएसपी ने सभी 24 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने की तैयारी कर ली है.
किसको नफा किसको होगा नुकसान
दरअसल बीएसपी ने 2018 के चुनाव में अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था पार्टी ने भले ही 2 सीटों पर जीत हासिल की हो. लेकिन कई सीटों पर बीएसपी दूसरे या तीसरे नंबर पर रही थी. कई सीटों पर बीएसपी ने बीजेपी और कांग्रेस का सियासी गणित बिगाड़ने का भी काम किया था.
ग्वालियर चंबल में है ज्यादा प्रभाव
प्रदेश के ग्वालियर चंबल इलाके में बीएसपी का खासा दबदबा है. यहां कई बार पार्टी विधानसभा चुनावों में प्रदेश के मुख्य सियासी दल बीजेपी और कांग्रेस के लिए सिरदर्द साबित हो चुकी है. और ऐसे में इस बार होने वाले उपचुनाव में ग्वालियर चंबल की 16 सीटों पर बीएसपी का बड़ा रोल होगा. हालांकि राजनीतिक जानकारों के मुताबिक बीएसपी यदि सभी 24 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारती है तो इसका नुकसान कांग्रेस को ज्यादा हो सकता है. बीएसपी के उपचुनाव में उतरने के ऐलान के बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि बीएसपी का चुनाव लड़ने का फैसला उनकी पार्टी का फैसला है. लेकिन बीएसपी चुनाव मैदान में उतरती है तो यह सबको पता है कि हाथी की चाल में किस को रौंदा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Lockdown के बीच शिवराज सरकार ने दी राहत, सैलून खोलने के लिए जारी की गाइडलाइन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 21, 2020, 9:40 PM IST