देश दुनिया

Covid-19 के कारण ब्रिटिश उच्‍चायोग ने इस बार दी ऑनलाइन रोजा इफ्तार पार्टी | british high commission gives online roja iftar party | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस के कारण ब्रिटिश उच्‍चायोग ने इस बार दी ऑनलाइन रोजा इफ्तार पार्टी

इस बार दी गई ऑनलाइन रोजा इफ्तार पार्टी. (प्रतीकात्‍मक फोटो)

ब्रिटिश उच्‍चायोग (British high Commission) 2007 से लगातार हर साल रोजा इफ्तार पार्टी दे रहा है. इस रोजा इफ्तार पार्टी में 100 से अधिक लोग ऑनलाइन माध्‍यम से शामिल हुए.

नई दिल्‍ली. हर साल की तरह इस साल भी रमजान (Ramadan 2020) के महीने में नई दिल्‍ली में स्थित ब्रिटिश उच्‍चायोग (British high Commission) ने गुरुवार को रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. लेकिन इस बार कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण यह पार्टी ऑनालाइन दी गई. इस रोजा इफ्तार पार्टी में 100 से अधिक लोग ऑनलाइन माध्‍यम से शामिल हुए. बता दें कि ब्रिटिश उच्‍चायोग 2007 से लगातार हर साल रोजा इफ्तार पार्टी दे रहा है.

भारत में ब्रिटेन की कार्यवाहक उच्‍चायुक्‍त जैन थॉम्‍पसन ने इस दौरान कहा, ‘मैं जानती हूं कि रमजान का यह पवित्र महीना हर साल से अलग है. इस बार हम हमेशा की तरह अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ एकत्र नहीं हो सकते. ये विश्‍व के लिए एक चुनौती है.’

उन्‍होंने कहा, ‘मैं आशा करती हूं कि अगले साल हम लोग इफ्तार पार्टी के लिए एकत्र हो सकेंगे. लेकिन तब तक के लिए मैं सभी को रमजान मुबारक और ईद मुबारक कहना चाहूंगी.’

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 21, 2020, 9:14 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button