छत्तीसगढ़

सेतगंगा , बगदाई , नूनियाकछार में माघी पूर्णिमा मेला

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ मुगेली- क्षेत्र के ग्राम सेतगंगा , बगदाई , नूनियाकछार में माघी पूर्णिमा मेला आज से शुरू हो गई। तीन दिनों तक मेला की धूम रहेगी।ग्राम सेतगंगा में पांच दिवसीय मेला भी शुरू हो गया है। यहां सतनामी समाज के लोगों के ने बाबा गुरु घासीदास मंदिर की स्थापना दिवस तेरस के अवसर पर मंदिर में ध्वजारोहण कर मेले की शुरूआत की। मंगलवार को माघी पूर्णिमा मेले में श्रद्घालुओं ने प्राचीन मंदिर की दर्शन के पूर्व कुंड में स्नान किया। इसके बाद मेले का लुत्फ उठाया। इसी प्रकार नूनियाकछार स्थित बगदाई मेला प्रारंभ हो गया है। यहां भी मंदिरों के दर्शन के बाद लोगों ने मनोरंजन के साधन ढेलुवा झूला, चकर   बसीीचो   श्गार समान की खरीदी की। मेला स्थल में डॉक्टर की टीम के अलावा पुलिस की तैनाती की गई थी। सेतगंगा में लोगों का कहना है कि छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने के बाद आज भी इसका विकास नहीं हो पा रहा है। यह देश का पहला मंदिर है जहां पर देवी देवताओं के साथ-साथ मंदिर के सामने लंकापति रावण की प्रतिमा स्थापित है। जिले के सबसे बड़े मेला में दूर दूर से लोग आते हैं। इस दौरान पहले की मेला स्थल में अतिक्रमण होने से चौड़ाई कम होने के कारण श्रद्घालुओं में रोष रहा। इस संबंध में एसडीएम अमित कुमार गुप्ता से जानकारी लेते पर बताया कि सेतगंगा मेला परिसर में किए गए बेजा कब्जा को हटाने का प्रयास किया जाएगा, ताकी पहले की तरह मेला परिसर में लोगों की आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त जगह व मनोरंजन के साधन उपलब्ध हो सके।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button