Tiger spotted near coal mine Telangana Asifabad panic among workers | कोयले की खान के पास अचानक आ धमका बाघ, मजदूरों ने ऐसे बचाई जान, वीडियो Viral | ajab-gajab – News in Hindi
बाघ को देखते ही मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई.
कोयले की खान के पास अचानक एक बाघ (Tiger) आ धमका. बाघ को देखते ही खान में काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई.
सोशल मीडिया (Social media) पर कोयले की खान के पास बाघ का एक वीडियो भी वायरल हुआ. इस वीडियो में एक बाघ जंगल के पास बड़ी सड़क के किनारे मिट्टी के ढेर पर खड़ा हुआ नजर आ रहा है. सड़क पर चल रही एक गाड़ी से इस वीडियो को शूट किया गया है. देखिए Video….
#Tiger #Tiryani #Asifabad #KawalTigerReserve #Telangana Kawal Tiger Reserve regaining it’s Glory! pic.twitter.com/0VYXuJvqCM
— Forests And Wildlife Protection Society-FAWPS (@FFawps) May 21, 2020
वन अधिकारियों को दी सूचना
अपनी जान बचाकर भागने के बाद मजदूरों ने तेलंगाना वन विभाग को बाघ के बारे में जानकारी दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम फिलहाल बाघ की तलाश में जुटी हुई है. वन विभाग का कहना है कि यह बाघ पहले भी पास के कई गांवों में देखा गया है. वह बार-बार वन विभाग की आंखों से बचकर निकल जाता है. हालांकि उसकी तलाश लगातार जारी है.
ताडोबा टाइगर रिजर्व का हिस्सा है ये जिला
वन विभाग का कहना है कि कोमारम भीम जिला जंगल से घिरा है जो ताडोबा टाइगर रिजर्व का हिस्सा हैं. इस जंगल में काफी संख्या में बाघ पाए जाते हैं. यहां से कई बार बाघ अपने शिकार की तलाश में लंबी दूर तक तय कर लेते हैं.
ये भी पढ़ेंः-
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #myplansvs2020, लोगों ने शेयर किए मजेदार मीम्स
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए OMG से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 21, 2020, 4:27 PM IST