देश दुनिया

मुंबई के कांदिवली में घर जाने के लिए इकट्ठा हुए प्रवासी पर ट्रेन थी कैंसिल – Large number of migrant labourers have gathered at the Kandivali Mahavir Nagar after 2 of the 3 trains cancelled | nation – News in Hindi

मुंबई के कांदिवली में घर जाने के लिए इकट्ठा हुए प्रवासी पर 3 में से 2 ट्रेन थी कैंसिल

कांदिवली के महावीर नगर में घर जाने के लिए इकट्ठा हुए प्रवासी कामगार.

मुंबई (Mumbai) के बोरीवली से आज दोपहर यूपी के लिए तीन ट्रेन चलाई जाने की सूचना दी गई थी लेकिन इसमें से दो ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया था.

मुंबई. देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामले को देखते हुए लॉकडाउन (lockdown) को एक बार फिर 14 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के बीच प्रवासियों को उनके गृह जनपद भेजने का भी काम चल रहा है. हालांकि कई बार यात्रियों को सही जानकारी न दिए जाने के कारण उनकी जान पर आफत बन आ रही है. ऐसा ही मामला आज कांदिवली के महावीर नगर में देखने को मिला. यहां पर यूपी के लिए जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में चढ़ने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए लेकिन ट्रेन ही कैंसिल कर दी गईं.

बताया जाता है कि मुंबई के बोरीवली से आज दोपहर यूपी के लिए तीन ट्रेन चलाई जाने की सूचना दी गई थी. सूचना के आधार पर यूपी में प्रवासी कामगार अपना सामान और परिवार के साथ स्टेशन पहुंच गए. स्टेशन पहुंचने में उन्हें बताया गया कि तीन ट्रेनों में से दो को रद्द कर दिया गया है. इसके बाद सभी प्रवासी कांदिवली के महावीर नगर में इकट्ठा हो गए और ट्रेन चलाने की मांग करने लगे.

हजारो की संख्या में प्रवासियों के इकट्ठा होने की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही कुछ अधिकारी वहां पहुंच गए और उन्होंने प्रवासियों को वहां से जाने के लिए कहा. बताया जा रहा है कि प्रवासी भी उनके ट्रेन से रवाना करने के लिए कहते दिखाई दिए. अभी भी प्रवासी ट्रेन आने का इंतजार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :- मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर फिर उमड़ी हजारों प्रवासियों की भीड़, पुलिस फोर्स तैनात

बांद्रा स्टेशन पर भी दिखा था ऐसा ही नजारा

इससे पहले मंगलवार को मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पकड़ने के लिए हजारों की संख्या में प्रवासी इकट्ठा हो गए थे. मुंबई के बांद्रा स्टेशन से मंगलवार दोपहर बिहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना होने वाली थी. इस खबर के बाद हजारों की संख्या में लोग बांद्रा स्टेशन पहुंच गए. बताया जाता है कि इस ट्रेन के लिए 1000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, ले​किन हजारों की संख्या में यहां भीड़ इकट्ठा हो गई.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button