मुंबई के कांदिवली में घर जाने के लिए इकट्ठा हुए प्रवासी पर ट्रेन थी कैंसिल – Large number of migrant labourers have gathered at the Kandivali Mahavir Nagar after 2 of the 3 trains cancelled | nation – News in Hindi
कांदिवली के महावीर नगर में घर जाने के लिए इकट्ठा हुए प्रवासी कामगार.
मुंबई (Mumbai) के बोरीवली से आज दोपहर यूपी के लिए तीन ट्रेन चलाई जाने की सूचना दी गई थी लेकिन इसमें से दो ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया था.
बताया जाता है कि मुंबई के बोरीवली से आज दोपहर यूपी के लिए तीन ट्रेन चलाई जाने की सूचना दी गई थी. सूचना के आधार पर यूपी में प्रवासी कामगार अपना सामान और परिवार के साथ स्टेशन पहुंच गए. स्टेशन पहुंचने में उन्हें बताया गया कि तीन ट्रेनों में से दो को रद्द कर दिया गया है. इसके बाद सभी प्रवासी कांदिवली के महावीर नगर में इकट्ठा हो गए और ट्रेन चलाने की मांग करने लगे.
Mumbai: Large number of migrant labourers have gathered at the grounds in Kandivali’s Mahavir Nagar after 2 of the 3 trains, scheduled to leave from Borivali for UP, were cancelled. The labourers requested to be sent to their home states. Police is requesting them to vacate spot. pic.twitter.com/fV5LlDUxkJ
— ANI (@ANI) May 21, 2020
हजारो की संख्या में प्रवासियों के इकट्ठा होने की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही कुछ अधिकारी वहां पहुंच गए और उन्होंने प्रवासियों को वहां से जाने के लिए कहा. बताया जा रहा है कि प्रवासी भी उनके ट्रेन से रवाना करने के लिए कहते दिखाई दिए. अभी भी प्रवासी ट्रेन आने का इंतजार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :- मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर फिर उमड़ी हजारों प्रवासियों की भीड़, पुलिस फोर्स तैनात
बांद्रा स्टेशन पर भी दिखा था ऐसा ही नजारा
इससे पहले मंगलवार को मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पकड़ने के लिए हजारों की संख्या में प्रवासी इकट्ठा हो गए थे. मुंबई के बांद्रा स्टेशन से मंगलवार दोपहर बिहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना होने वाली थी. इस खबर के बाद हजारों की संख्या में लोग बांद्रा स्टेशन पहुंच गए. बताया जाता है कि इस ट्रेन के लिए 1000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन हजारों की संख्या में यहां भीड़ इकट्ठा हो गई.
इसे भी पढ़ें :-