छत्तीसगढ़

बिना पीपीई किट के सेनेटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं सफाई कर्मी-मयूर हथेल

बिना पीपीई किट के सेनेटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं सफाई कर्मी-मयूर हथेल

*देवेन्द्र गोरले*सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

*डोंगरगढ*- महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मयूर हथेल ने कहा कि कल डोंगरगढ़ में एक कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद भी कोरोना की रोकथाम के लिए स्वच्छता सेनानी पूरे शहर में बिना पीपीई किट के दवाई छिड़काव का कार्य कर रहा है। श्री हथेल ने बताया कि प्रारम्भ से ही नगर पालिका अधिकारी हेमशंकर देशलहरा को अवगत कराते आ रहे है कि स्वच्छता सेनानी बिना पीपीई किट के कार्य कर रहे है उनके जान के साथ खेला जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद जब कल जायजा लिया गया तो स्वच्छता सेनानी बिना पीपीई किट के सेनेटाइजर छिड़काव करते पाए गए। श्री हथेल ने कर्मचारियों से बिना किट के कार्य करने मना किया व CMO को अवगत कराते हुए कर्मचारी की सुरक्षा को लेकर पुनः पीपीई किट उपलब्ध कराए जाने एवं पीपीई किट होने के बाद ही कार्य कराने की मांग की है। बार बार नगर पालिका अधिकारी व स्वच्छता प्रभारी को सचेत करने के बाद भी ये जानबूझकर कर्मचारियों को मौत के मुंह मे धकेलने का कार्य किया जा रहा है यदि किसी भी स्वच्छता सेनानी को कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो महादलित परिसंघ छत्तीसगढ़ उक्त कार्य बिना सुरक्षा के नौकरी की धमकी देने एवं मजबूर करके कार्य के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्यवाही करेगा महादलित परिसंघ की आवाज को अन्यथा न ले।ओर उकसाने वाले को दंड दिलाने में कोई कमी नही करेगा।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button