ज्ञान पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि
भिलाई-3। ज्ञान पब्लिक स्कूल भिलाई-3 के वार्षिकोत्सव में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात हुई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शालेय परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया।
वार्षिकोत्सव के इस आयोजन में ग्रामीण बैंक के चीफ मैनेजर अशोक कुमार गेडिया एवं ब्रम्हाकुमारी पद्मा दीदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सर्वप्रथम पुलवामा के शहीद जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। सरस्वती पूजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति छात्र-छात्राओं ने क्रमश: दी। पढ़ेगा इंडिया तो गढ़ेगा इंडिया और बाल श्रमिकों पर आधारित प्रेरणादायी नाटकों के मंचन में बच्चों ने प्रभावी भूमिका निभाई। श्री कृष्ण के रासलीला और भगवान शिव के रौद्र रूप की प्रस्तुति को भी पालकों से भरपूर सराहना मिली। समूह नृत्य के जरिए देशभक्ति व शिक्षाप्रद प्रस्तुति ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर पिछले शैक्षणिक सत्र में प्रथम स्थान आने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों के साथ ही स्कूल के संचालक जीएन सिंह तथा श्रीमती दुर्गा ज्ञानेन्द्र सिंह की ओर से मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अशोक कुमार गेडिया ने शाला परिवार को शुभकामनाएं तथा बच्चों को पढ़ाई के माध्यम से आगे बढऩे का संदेश दिया। आयोजन में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुजाता सरकार, सरला साहू, सेवती प्रधान, ज्योत्सना रानी साहू, श्रीमती गोदावरी आदि का विशेष योगदान रहा।