देश दुनिया

पीयूष गोयल बोले- 2-3 दिनों में रेलवे स्टेशन के काउंटर से टिकट बुक कर पाएंगे यात्री| lockdown train bookings will resume at counters of different stations in the next 2 3 days says railway minister piyush goyal | nation – News in Hindi

Lockdown: पीयूष गोयल का ऐलान- 2-3 दिनों में रेलवे स्टेशन के काउंटर से टिकट बुक कर पाएंगे यात्री

रेल मंत्री पीयूष गोयल (PTI)

रेल मंत्री (Railway Minister) पीयूष गोयल (Piyush Goyal)) ने जानकारी दी कि दोपहर 12 बजे तक आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 73 ट्रेनें बुकिंग के लिए उपलब्ध थीं. अब तक 149025 टिकटें बुक की जा चुकी हैं.

नई दिल्ली. कोरोना महामारी (Covid-19) की वजह से देश में लगे लॉकडाउन (Lockdown) का आज 58वां दिन है. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने देशभर के लोगों को एक बड़ी राहत देते हुए मंगलवार को 200 स्पेशल नॉन एसी ट्रेनों की सेवाओं को फिर से शुरू करने की घोषणा की है. इन ट्रेनों के लिए गुरुवार से बुकिंग भी शुरू हो गई है. इस बीच रेलमंत्री ने बताया कि शुक्रवार से ट्रेन टिकटों की बुकिंग देशभर में लगभग 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर पर शुरू होगी. वहीं, अगले दो से तीन दिनों में कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर जाकर यात्री काउंटर रिजर्वेशन करा सकेंगे. इस संबंध में प्रोटोकॉल तैयार किया जा रहा है.

रेल मंत्री ने जानकारी दी कि दोपहर 12 बजे तक वेबसाइट पर 73 ट्रेनें बुकिंग के लिए उपलब्ध थीं. अब तक 149025 टिकटें बुक की जा चुकी हैं. बता दें कि इन ट्रेनों के लिए किसी भी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर नहीं खुलेगा. साथ ही IRCTC के एजेंट भी इन ट्रेनों के लिए टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. सिर्फ रेलवे की वेबसाइट से ही टिकट की बुकिंग की जा सकेगी.

गुरुवार से शुरू हुई बुकिंग के तहत इन ट्रेनों के लिए आपको जनरल कोच के लिए भी रिजर्वेशन कराना होगा. यह पहला मौका है जब जनरल कोच में भी सीट के लिए बुकिंग हो रही है. आरएसी (RAC) को भी सभी ट्रेन (Train) में सफर करने का मौका मिलेगा. एसी, एसएल, चेयर कार और जनरल के लिए बुकिंग ऑनलाइन (Online Booking) ही होगी.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 21, 2020, 12:58 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button