लॉकडाउन के बीच आगरा के किसानों पर नई मुसीबत, टिड्डी दल पहुंचा राजस्थान, रहें अलर्ट- Agra district administration issues alert to farmers over locust attack as they reached neigbouring district Dausa of Rajasthan upas | agra – News in Hindi
टिड्डियों ने अब आगरा के किसानों की चिंता बढ़ा दी है. प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.
जिला कृषि रक्षा अधिकारी, आगरा (Agra) डॉ राम प्रवेश की तरफ से जारी इस अलर्ट में कहा गया है कि किसान भाइयों को सूचित करना है कि आगरा के सीमावर्ती प्रदेश राजस्थान के दौसा जिले तक टिड्डी दल पहुंच गया है. लॉकडाउन के बीच तमाम समस्याओं से जूझ रहे किसानों के सामने अब नई परेशानी ने दस्तक दी है.
फिलहाल आगरा में टिड्डी दल का असर नहीं
डॉ राम प्रवेश के अनुसार अभी आगरा जनपद में टिड्डी दल का कोई असर नहीं है. लेकिन जनपद दौसा तक आने की सूचना मिली है, इस कारण सतर्कता आवश्यक है. टिड्डी दल के प्रकोप की सूचना मिलते ही अपने विकास खंड की कृषि रक्षा इकाई या जिला कृषि रक्षा अधिकारी को सूचित करें.
आक्रमण होते ही यहां करें फोनइसके अलावा टिड्डी दल के आक्रमण की दशा में क्षेत्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंध केंद्र लखनऊ के नंबर 0522-2732063 पर सूचना दें. उन्होंने कहा हक् कि टिड्डी दल एक दिन में 100 से 150 किलोमीटर तक उड़ने की क्षमता रखता है. यह हरी सब्जियों, फसलों, बाग, बगीचे में हमला करता है. उन्होंने सुझाव दिया है कि टिड्डी दल के आक्रमण के समय धुआं करके, थाली, ढोल या टिन के डिब्बे पीटकर भी भगाया जा सकता है.
Agra district administration issues alert to farmers over locust attack as “locusts have reached neigbouring district Dausa of Rajasthan”. pic.twitter.com/aKt2z3BoEs
— ANI UP (@ANINewsUP) May 21, 2020
ये केमिकल भी कर सकते हैं स्प्रे
इसके अलावा रासायनिक नियंत्रण के लिए क्लोरोपायरीफास 50 प्रतिशत Ec या डेल्टामथ्रिन 28 प्रतिशत Ec या प्रियोनिल 5 प्रतिश Ec या लैम्बडासायहैलोथ्रिन 5 प्रतिशत Ec मैलाथियान 50 प्रतिशत Ec की एक मिलीलीटर दवा प्रति लीटर पानी में घोलकर या क्लोरोपायरीफास 20 प्रतिशत Ec की 2.5 मिलीलीटर दवा जो प्रति लीटर पानी में घोलकर हाई वॉल्यूम स्प्रेयर से स्प्रे करें.
ये भी पढ़ें:
भारतीय रेलवे के 1 जून से 100 ट्रेन चलाने के ऐलान के बाद UP के इन शहरों को राहत
UP Live News: ‘कोरोना के संबंध में हजारों FIR से लग रहा ये आपराधिक समस्या है’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए आगरा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 21, 2020, 12:41 PM IST