कोरोना के संकटकाल में भी ब्लास्ट फर्नेस आठ के कर्मचारियों ने दोहरे कत्र्तव्य का किया

निर्वहन
उत्पादन के लौ को भी रखा जगाये
भिलाई। कोरोना के संकटकाल में जब लोग घरों में कैद हों तब संयंत्र को चलायमान रखने के लिए कुछ लोग दिन-रात परिश्रम कर रहे हैं। जहाँ स्वयं को कोरोना से बचाने की जिम्मेदारी है वहीं सहकर्मियों को कोरोना के प्रति जगाने की जिम्मेदारी है। आज भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 के कर्मवीरों ने इन महत्वपूर्ण दायित्वों के साथ-साथ फर्नेस के गर्मी को भी बनाए रखने के दोहरे कर्तव्य का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। कोरोना के संकटकाल में भी ब्लास्ट फर्नेस-8 के उत्पादन के गति को बनाए रखने वाले इन कर्मयोद्धाओं से हमने चर्चा की। विदित हो कि वर्तमान में ब्लास्ट फर्नेस-8 तथा ब्लास्ट फर्नेस-1 से ही संयंत्र के हॉट मेटल की जरूरत को पूरा किया जा रहा है।
संयंत्र सेवा ही देश सेवा है- सिद्धार्थ
ब्लास्ट फर्नेस-8 के स्टॉक हाउस में कार्यरत् प्रतिबद्ध अधिकारी उप प्रबंधक ऑपरेशन सिद्धार्थ राय अपनी बात रखते हुए कहते हैं कि आज बीएफ-8 की पूरी टीम उत्पादन गतिविधियों का बखूबी निर्वहन कर रहा है। हम जानते हैं कि ब्लास्ट फर्नेस के उत्पादन से ही संयंत्र के अन्य इकाईयों के उत्पादन गतिविधियों को गति मिलेगी। आज हम इस संकट की घड़ी में भी ब्लास्ट फर्नेस-8 के उत्पादन को जारी रखने के लिए कृतसंकल्पित हैं। बीएफ-8 बिरादरी द्वारा न्यूनतम मैनपॉवर के साथ-साथ अधिकतम सुरक्षा उपायों का अनुपालन करते हुए हॉट मेटल के उत्पादन से संबंधित सारे काम किये जा रहे हैं। हमारी टीम सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, मास्किंग आदि उपायों का भी समुचित पालन कर रही है। संयंत्र सेवा ही देश सेवा है।
सुरक्षा के साथ उत्पादन की बात- नितिन
इसी विभाग के एसजीपी में कार्यरत् युवा कार्मिक व ओसीटी नितिन ताम्रकार ने आज की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम इस संकटकाल में भी संयंत्र को चलाने के लिए निरंतर उत्पादन कर रहे हैं। आज हमें कोरोना से डरना नहीं है। बल्कि बचाव के सभी उपायों का नियमित रूप से पालन करना है। आज हम सुरक्षा के साथ उत्पादन की बात कर रहे हैं।
अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध- परिजा
ब्लास्ट फर्नेस-8 के गैस क्लीनिंग प्लांट में कार्यरत् एक और ऊर्जावान कार्मिक असित परिजा का मानना है कि इस वैश्विक महामारी के संकटकाल में हमें कुछ कर दिखाने का मौका मिला है। यही वजह है कि ब्लास्ट फर्नेस के टीम का प्रत्येक सदस्य अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्पादन-उत्पादकता के साथ हम अपने सामाजिक दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। उत्पादन के साथ-साथ कोरोना से बचने के उपायों का अनुपालन भी किया जा रहा है।
जीवन के साथ संयंत्र को भी बचाना है- अभिषेक
स्टोव ऑपरेशन में कार्यरत् इस युवा टीम के एक और सदस्य अभिषेक गुप्ता कहते हैं कि आज सम्पूर्ण विश्व में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। चारों ओर लॉकडाउन से सब कुछ थम सा गया है, लोगों में बेचैनी है, लोग घरों में कैद हैं ऐसी स्थिति में हमें काम करने का अवसर मिला है, हम अपने आप को धन्य समझते हैं। हम दोहरी जिम्मेदारियों का बड़े सिद्धता के साथ निर्वहन कर रहे हैं। आज हमें अपने जीवन के साथ-साथ संयंत्र को बचाना है।
मुख्य महाप्रबंधक तापस दासगुप्ता के कुशल नेतृत्व तथा उप महाप्रबंधक ऑपरेशन अभिक चक्रबोर्ती के मार्गदर्शन में ब्लास्ट फर्नेस-8 की युवा टीम अपने साहस और पराक्रम से उत्पादन के जंग को जीतने के साथ-साथ कोरोना के खिलाफ जंग में भी निरंतर योगदान दे रहा है। बीएफ-8 टीम के समग्र प्रयासों के चलते वर्तमान में संयंत्र अपने उत्पादन प्रक्रिया को जारी रखने में सफल हो सकी है।