देश दुनिया

भारतीय रेलवे के 1 जून से 100 ट्रेन चलाने के ऐलान के बाद UP के इन शहरों को बड़ी राहत, पढ़ें पूरी लिस्‍ट- Big relief to these cities of UP after Indian Railways announced to run 100 trains from June 1 read the complete list gorakhpur varanasi kanpur upas | agra – News in Hindi

लखनऊ. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 1 जून से 100 जोड़ी यात्री ट्रेन चलाने जा रहा है. इसकी लिस्ट जारी कर दी गई है. आज से इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो गई है. टिकट की बुकिंग केवल आइआरसीटीसी की वेबसाइट या एप से ही होगी. कहीं भी कोई स्टेशन काउंटर नहीं खुलेगा. रेलवे की ओर से जारी सूची में दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के नाम हैं. इन ट्रेनों से सबसे ज्यादा लाभ उत्तर प्रदेश के यात्रियों को मिलेगा, क्योंकि गोरखपुर, वाराणसी और लखनऊ जैसे तमाम बड़े स्टेशनों से ट्रेन तो चल ही रही हैं, वहीं बिहार और पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनें भी यूपी से ही होकर ही गुजरती हैं.

उधर रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इन ट्रेनों में अधिकतम 30 दिन आगे तक का टिकट लेने की अनुमति होगी. बिना रिजर्वेशन के यात्रा की अनुमति नहीं होगी. जनरल कोच के लिए भी टिकट बुक किया जाएगा. इसके लिए यात्री को सेकेंड सीटिंग का किराया देना होगा और उसे एक आरक्षित सीट मिलेगी. अन्य सभी श्रेणी में किराया सामान्य ट्रेनों जैसा ही रहेगा. वेटिंग और आरएसी का टिकट भी नियमानुसार मिलेगा, लेकिन वेटिंग वालों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. तत्काल एपं प्रीमियम तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं होगी.

यूपी के विभिन्न शहरों को जोड़ेंगी ये प्रमुख ट्रेनें

01016/15: गोरखपुर से लोकमान्य तिलक (T)– कुशीनगर एक्सप्रेस01071/72: लोकमान्य तिलक (T) से वाराणसी– कामायनी एक्सप्रेस

01093/94: मुंबई सीएसटी से वाराणसी– महानगरी एक्सप्रेस

02230/29: नई दिल्ली से लखनऊ जंक्शन – लखनऊ मेल

02392/91: नई दिल्ली से राजगीर – श्रमजीवी एक्सप्रेस

02394/93: नई दिल्ली से राजेंद्र नगर – संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

02418/17: नई दिलली से प्रयागराज – प्रयागराज एक्सप्रेस

02420/19: नई दिल्ली से लखनऊ– गोमती एक्सप्रेस

02452/51: नई दिल्ली से कानपुर – श्रम शक्ति एक्सप्रेस

02533/34: लखनऊ से मुंबई सीएसटी– पुष्पक एक्सप्रेस

02555/56: हिसार से गोरखपुर – गोरखधाम एक्स्रपेस

02560/59: नई दिल्ली से मंडुवाडीह– शिवगंगा एक्सप्रेस

04009/10: आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी – चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस

train list

ट्रेन लिस्ट

02418/17: नई दिल्ली से वाराणसी– महामना एक्सप्रेस

09165/66: अहमदाबाद से दरभंगा- साबरमती एक्सप्रेस

09167/68: अहमदाबाद से वाराणसी– साबरमती एक्सप्रेस

02553/54: सहरसा से नई दिल्ली– वैशाली एक्सप्रेस

02381/82: हावड़ा से नई दिल्ली– पूर्वा एक्सप्रेस

02557/58: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार- सप्तक्रांति एक्सप्रेस

05273/74: रकसौल से आनंद विहार- सत्याग्रह एक्सप्रेस

02419/20: आनंद विहार से गाजीपुर– सुहेलदेव एक्सप्रेस

09041/42: बांद्रा टर्मिनल से गाजीपुर- एक्सप्रेस

04673/74: अमृतसर से जय नगर- शहीद एक्सप्रेस

04649/50: अमृतसर से जयनगर – सरयू यमुना एक्सप्रेस

02541/42: गोरखपुर से लोकमान्य तिलक- एक्सप्रेस

train list 1

ट्रेन लिस्ट

ये भी पढ़ें:

बरेली: डीआईजी और रिटायर्ड सिपाही में गाड़ी खरीदने पर विवाद, FIR

प्रियंका का सोशल मीडिया पर महाअभियान, 50,000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं का FB live



Source link

Related Articles

Back to top button