छत्तीसगढ़

73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत में शान से लहराया तिरंगाOn the occasion of 73rd Republic Day, Tricolor was proudly hoisted in the District Panchayat

73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत में शान से लहराया तिरंगा

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट द्वारा किया गया ध्वजारोहण

कवर्धा, 27 जनवरी 2022। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत में अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि हम अपने महान देश की तरक्की में भागीदार बनते हुए अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर तरीके से करें। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हम सभी नागरिकों का दायित्व है कि अपने सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए अपनी एकता एवं अखंडता बनाए रखें। कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल द्वारा नागरिकों के कर्तव्य एवं अधिकारों पर संदेश दिया गया। गणतंत्र दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए सीईओ श्री अग्रवाल ने कहा कि संविधान में हम सभी नागरिकों के लिए अधिकारों का उल्लेख होने के साथ-साथ कर्तव्य निर्धारित किए गए हैं जिसका पालन करते हुए हम राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनते हैं। जिला पंचायत सदस्य श्री राम कुमार भट्ट ने अपना संदेश देते हुए कहा कि हमारा देश अनेक विविधताओं से होते हुए भी एक है जो किसी भी दूसरे राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है। जिला पंचायत सदस्य श्री विजय शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे विश्व में केवल भारत ही एक ऐसा राष्ट्र है जो

 

 

हिमालय की गोद से लेकर कन्याकुमारी तक अनेकों बोलियो, संस्कृति एवं विविधताओं से परिपूर्ण है जो हमारे राष्ट्र का गौरव है। कार्यक्रम के दौरान उप संचालक पंचायत श्री एम.के. साहू, सहायक परियोजना अधिकारी श्री पी.पी. बलभद्र, जिला परियोजना समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री विनोद श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में जिला पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि गण, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button