सोलर एनर्जी से जगमगाएगा ओड़िशा का सूर्य मंदिर, केंद्र सरकार ने शुरू की योजना – Sun temple to get solar energy central government starts a new project | business – News in Hindi
ओड़िशा का सूर्य मंदिर
इस योजना के तहत 10 मेगावाट ग्रिड से जुड़ी सौर परियोजना और सौर वृक्ष, सौर पेयजल कियोस्क जैसे विविध उपयोगों में ग्रिड से इतर सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत सरकार ने ओड़िशा के कोणार्क सूर्य मंदिर और कोणार्क शहर को पूरी तरह से सौर ऊर्जा से जगमगा करने की योजना शुरू की है. यानी शहर में बिजली की पूरी जरूरत सौर ऊर्जा के जरिये पूरी होगी.’’
MNRI ने को जिम्मेदारी
योजना के तहत 10 मेगावाट ग्रिड से जुड़ी सौर परियोजना और सौर वृक्ष, सौर पेयजल कियोस्क जैसे विविध उपयोगों में ग्रिड से इतर सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा. कोणार्क सूर्य मंदिर और कोणार्क शहर को सौर ऊर्जा से जगमग करने की योजना की जिम्मेदारी MNRI ने ली है.यह भी पढ़ें: अब मूवी देखते समय नहीं होगा कोरोना संक्रमण का डर, इन बातों का रखा जाएगा ख्याल
इस बारे में बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा, ‘‘भारत सरकार ने ओड़िशा में ऐतिहासिक कोणार्क सूर्य मंदिर को ‘सूर्य नगरी’ के रूप में विकसित करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को आगे ले जाने के उद्देश्य के साथ इस योजना की शुरूआत की है. इसका मकसद ऊर्जा के आधुनिक उपयोग तथा प्राचीन सूर्य मंदिर के बीच तालमेल के संदेश को प्रकट करने तथा सौर ऊर्जा के महत्व को प्रोत्साहन देना है.’’
इस योजना के लिये शत प्रतिशत वित्तीय सहायता केंद्र सरकार देगी. मंत्रालय के इसके लिये करीब 25 करोड़ रुपये का योगदान देगा. इस योजना का कार्यान्वयन ओड़िशा नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (OREDA) द्वारा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच इस महीने से बढ़ जाएगी आपकी सैलरी, सरकार लागू कर रही ये नियम
PM Kisan Scheme के साथ बिना पैसे दिए पाए इस योजना का फायदा, मिलेंगे 36000 रु
5 लाख रुपये वाली इस योजना के बारे में वायरल हो रही हैं फेक जानकारी, बचकर रहें!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 20, 2020, 9:52 PM IST