महाराष्ट्र में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के 2000 से ज्यादा नए मामले । More than 2000 new cases of coronavirus recorded in Maharashtra for fourth consecutive day | maharashtra – News in Hindi
लगातार चौथे दिन महाराष्ट्र में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आये हैं (सांकेतिक फोटो)
महाराष्ट्र (Maharashtra) में लगातार चौथे दिन दो हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अभी तक 10,318 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 27,581 लोगों का अभी इलाज (Treatment) चल रहा है.
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने बताया कि वायरस से 65 और लोगों की जान जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,390 हो गई है. इनमें से 41 लोग मुंबई (Mumbai) के थे.
महाराष्ट्र में अब भी हैं कोरोना के सक्रिय 27,581 मामले, 10 हजार से ज्यादा हुए स्वस्थ
महाराष्ट्र (Maharashtra) में लगातार चौथे दिन दो हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अभी तक 10,318 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 27,581 लोगों का अभी इलाज (Treatment) चल रहा है.वहीं मुंबई के धारावी (Dharavi) में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नये मामले सामने आये जिससे क्षेत्र में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 1378 हो गयी है. बीएमसी (BMC) के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
कोरोना वायरस से धारावी में होने वाली मौतों की दर 4.1%
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके के माटुंगा लेबर कॉलोनी में छह मामले सामने आये हैं.
अधिकारी ने बताया कि एशिया के इस सबसे बड़े झुग्गी बस्ती में मंगलवार से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत की सूचना नहीं है. क्षेत्र में इससे मरने वालों की संख्या 56 है. उन्होंने बताया कि महामारी (Pandemic) के कारण धारावी में मृत्युदर 4.1 प्रतिशत है.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे अधिक प्रभावित भारतीय राज्यों में महाराष्ट्र सबसे आगे है. इसकी राजधानी मुंबई में किसी भी भारतीय शहर में सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आये हैं.
यह भी पढ़ें: PPE किट पहन डॉक्टरों का चिल आउट, फिल्मी गाने पर थिरकती नजर आई Corona Warriors
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 20, 2020, 10:43 PM IST