गुजरात में कोरोना के 398 नए मामले, अहमदाबाद में मृतकों की संख्या 600 के पार | Covid-19 398 new cases of corona virus in Gujarat 30 death | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/corona-1-10.jpg)
![गुजरात में कोरोना के 398 नए मामले, अहमदाबाद में मृतकों की संख्या 600 के पार गुजरात में कोरोना के 398 नए मामले, अहमदाबाद में मृतकों की संख्या 600 के पार](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/corona-1-10.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
गुजरात में कोविड-19 (Covid-19) के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 12,539 हो गई.
गुजरात में कोविड-19 (Covid-19) मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 12,539 हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 30 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से राज्य में होने वाली मौत की संख्या बढ़कर 749 हो गई है.
प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि बुधवार को कोविड-19 के 176 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 5,219 हो गई है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीजों की ठीक होने की दर 41.62 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि अभी 6,571 लोगों का इलाज किया जा रहा है जिनमें से 47 मरीजों की हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं.
क्या है अहमदाबाद के हालात
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद की बात करें तो सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले यहीं से आ रहे हैं है. अहमदाबाद में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से बुधवार को 26 लोगों की मौत के बाद, कोविड-19 से जान गंवाने वाले कुल मृतकों की संख्या 602 तक पहुंच गई है. वहीं 271 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 9,216 हो गई.राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित अहमदाबाद में 107 मरीज स्वस्थ हो गए जिसके बाद संक्रमण से मुक्त हुए लोगों की संख्या 3,130 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कि अब जिले में 5,484 लोगों का उपचार चल रहा है.
(इनपुटः भाषा)
ये भी पढ़ेंः-
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #myplansvs2020, लोगों ने शेयर किए मजेदार मीम्स
VIRAL VIDEO: 8वें फ्लोर की बालकनी में बच्चे को पिता झुला रहा था झूला फिर…
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 20, 2020, 11:21 PM IST