देश दुनिया

COVID-19 Update: UP में 24 घंटे में 249 नए मामले और चार की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 5175| 249 COVID 19 positive cases and four deaths reported in up today nodark | kanpur – News in Hindi

COVID-19 Update: COVID-19 Update: UP में 24 घंटे में 249 नए मामले और चार की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा  5175

अब जान गंवाने वालों की संख्या 127 हो गयी है.

उत्तर प्रदेश में (Uttar Pradesh)बुधवार को 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19 Infection) के 249 नए मामले सामने आए हैं तो चार लोगों की मौत हुई है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में (Uttar Pradesh)बुधवार को 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19 Infection) के 249 नए मामले सामने आए हैं तो चार और मौतों के साथ ही इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढकर 127 हो गयी है. जबकि  प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 5175 मामले हैं.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कानपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 20, 2020, 6:26 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button