आखिर क्यों सरकार ने लोगों के खाते में पैसे नहीं ट्रांसफर किए? वित्त मंत्री ने बताई वजह – Economic package FM Nirmala Sitharaman tells why government did not go for cash transfer | business – News in Hindi
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (File Photo)
बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने आर्थिक पैकेज की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है. News18 के खास बातचीत में उन्होंने बताया कि आखिर क्यों लोगों के हाथ सीधे पैसे नहीं दिए गए.
ज्यादा लोगों को मिल सकेगा फायदा
बुधवार शाम को CNN News18 से खास बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा, ‘गरीब वर्ग के लिए, उनके खाते में पैसे ट्रांसफर करना ही हल नहीं है.’ उन्होंने कि कहा मुझे पता चला है कि कुछ इकोनॉमिस्ट्स का कहना है कि लोगों के हाथों में पैसे दे देने से बाजार में मांग बढ़ेगी. लेकिन, सरकार ने एक वैकल्पिक रास्ता निकाला, क्योंकि हमारा मानना है कि कंपनियों को लिक्विडिटी प्रदान करने का कैस्केडिंग प्रभाव देखने को मिलेगा. इससे ज्यादा संख्या में लोगों को लाभ मिल सकेगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि मार्च में लॉकडाउन के ऐलान के तुरंत बाद ही हमने राहत पैकेज की घोषणा की जिसमें कुछ वर्ग को कैश ट्रांसफर और अनाज देने समेत कई तरह की बातें थी. इससे जरूरतमंद लोगों को फौरी राहत मिली. लेकिन, दूसरा राहत पैकेज व्यापका होना चाहिए था.यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री ने कहा- बिजली वितरण कंपनियों को पैसे दिया ताकि वो किसानों मुफ्त में बिजली मुहैया करा सकें
बिजली कंपनियों को पैसा दिया ताकि वो फ्री में किसानों को बिजली दें
वित्त मंत्री ने कहा DISCOMS को पैसा इसलिए दिया गया है ताकि वे गरीबों और किसानों को मुफ्त बिजली प्रदान कर सकें. आत्मनिर्भर भारत अभियान (Self-reliant india campaign) के तहत राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 90,000 करोड़ रुपये के पैकेज देने का ऐलान किया है. ये पैसा दो चरणों में जारी किया जाएगा. हर चरण में 45,000 करोड़ रुपये की किस्त दी जाएगी.
सरकार ने केंद्रीय बिजली उत्पादन कंपनियों (Central power generation companies)और केंद्रीय बिजली वितरण कंपनियों को लॉकडाउन (Lockdown) अवधि के दौरान डिस्कॉम (Discom) को आपूर्ति की गयी बिजली पर 20-25% की छूट देने पर विचार करने को को कहा है. वहीं सरकार ने कहा है कि इस छूट से डिस्कॉम की जो लागत घटेगी इसका फायदा उपभोक्ताओं को भी मिले इसे सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है.
कृषि सेक्टर पर विशेष ध्यान
एविएशन, टूरिज्म और हॉस्पिटेलिटी को लेकर उन्होंने कहा कि इस पैकेज का असर उनपर भी पड़ेगा. ये सेक्टर्स भी बैंकों से पैसे लेकर काम करते हैं. उनके पास सभी विकल्प मौजूद है. कृषि सेक्टर को छोड़कर किसी अन्य सेक्टर को लेकर हमने कोई विशेष ऐलान किया है. हम ऐसे कदम उठाएं हैं, जिसका लाभ हर सेक्टर तक पहुंच सकेगा. कृषि सेक्टर पर इसलिए विशेष ध्यान दिया गया ताकि किसानों की आय बढ़ सके.
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच इस महीने से बढ़ जाएगी आपकी सैलरी, सरकार लागू कर रही ये नियम
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 20, 2020, 9:16 PM IST