इस तस्वीर को देख भावुक हुए लोग, बोले- यही होता है मां का प्यार! heart touching pic of old woman goes viral says This is mothers love | nation – News in Hindi
तस्वीर में दिख रहा है कि बुजुर्ग पप्पी को कंधे पर बैठाकर पैदल चल रही हैं (फोटो- सोशल मीडिया)
एक ट्वीटर यूजर ने इस तस्वीर (Photo) को शेयर करते हुए लिखा, ‘यह काफी जल्दी थक जाता है. मेरे साथ ही रहता है… इसे छोड़ नहीं सकती. यह बीते 2 दिन से चल रहे हैं.’
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. Fragrantwhirlwind नाम के ट्वीटर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘यह काफी जल्दी थक जाता है. मेरे साथ ही रहता है… इसे छोड़ नहीं सकती. यह बीते 2 दिन से चल रहे हैं.’
Labour walking home.Says, ” This one gets tired very soon. He lives with me….couldn’t have left him.” Had been walking for 2 days pic.twitter.com/QgvFPTZkPd
— Fragrantwhirlwind (@WickedWitch74) May 18, 2020
बुजुर्ग की पीठ पर खड़ा है पप्पी
तस्वीर में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग ने हाथ में कुछ बोझ पकड़ा हुआ है. इसके अलावा सिर पर भी एक गठरी लटका रखी है, जिस पर एक पप्पी (कुत्ते का बच्चा) खड़ा है. यह लम्हा लोगों के दिल को छू रहा है और उन्हें इमोशनल भी कर रहा है.
आईपीएस (IPS) अफसर विजय कुमार ने भी इस तस्वीर को ट्वीट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘खुद मुश्किल में भी होकर दया दिखाना. बहुत कुछ सिखाता है!’
so much kindness at times of distress to self.
lot to learn!#TogetherWeRise #TogetherWeWin pic.twitter.com/wFVx6hUJ8p— Vijayakumar IPS (@vijaypnpa_ips) May 18, 2020
इस तस्वीर पर बहुत लोगों ने कमेंट भी किया है और महिला की तारीफ की. कुछ लोगों ने लिखा ‘यही होता है मां का प्यार.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सबके लिए एक सा लॉकडाउन नहीं है.’
And this is true mother’s love…!!
— Lourduraj D (@LourdurajD) May 18, 2020
यह तस्वीर कहां की है, फिलहाल इसके बारे में पता नहीं लग सका है. लेकिन खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को 1100 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है, जबकि 2800 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
सड़कों पर पैदल चल रहे हैं बेबस मजदूर
बता दें कि कोरोना लॉकडाउन (corona lockdown) की वजह से प्रवासी श्रमिक सिर्फ बेरोजगार नहीं हुए हैं, बल्कि उनका सुख-चैन सब कुछ छिन गया है. अपने ही मुल्क में उन्हें अपने गांव जाने के लिए मिन्नतें मांगनी पड़ रही हैं. किसी भी हाइवे पर देखिए, मजदूरों के पांव अपने गांव की ओर बढ़ते जा रहे हैं. चिलचिलाती धूप में बेबस मासूम भी बेरहम व्यवस्था के शिकार हो रहे हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 20, 2020, 5:33 PM IST