VIDEO: जब तीन शेरों ने किया ट्रैफिक जाम तो लोग करते रह गए हटने का इंतज़ार | viral video- lions caused a traffic jam safari ride in Africa | nation – News in Hindi


सफारी राइड का लोगों ने लिया ऐसे मजा
अफ्रीका में सफारी राइड के दौरान तीन शेरों ने सड़क पर ट्रैफिक जाम किया, सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
देखें किस तरह रोका शेरों ने रास्ता
15 सेकंड के इस वीडियो में दो शेर बड़े ही मजे से सड़क पर लेट कर आराम कर रहे हैं, इतने में ही गाड़ियों के बीच से तीसरा शेर भी निकल कर इन दोनों के पास लेट जाता है. यह वीडियो शेयर करते ही तेजी से वायरल हो गया. सफारी में बैठे पर्यटकों ने शेरों के वहां से हटने का धैर्य से इंतजार किया.
It has been traffic disturbing the wild all along….
Here for a change, the wild causing traffic jam????The king is least bothered about presence of others in his kingdom….
From Africa. pic.twitter.com/mV09Jkre7Y
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 18, 2020
नंदा ने कैप्शन में लिखा, “जंगल का राजा अपने राज्य में दूसरों की उपस्थिति से कम परेशान है.” वीडियो को 25,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 800 से अधिक लाइक भी मिले हैं. एक यूजर ने ट्वीट किया, “OMG!! क्या नजारा है, इस सफारी में भाग्यशाली लोग हैं.”
???? lovely scene. Thanks for sharing
— Kalpana Krishnakumar (@KalpanaKrish15) May 18, 2020
OMG!! What a sight ???? lucky guys at this safari!!
— PR (@sanzpreet) May 18, 2020
Each sq. cm of that land belongs to them. They are relaxing in their own natural home ????. That’s why the earth was special ♥️
— Pandit_Thanos (@PanditThanos) May 18, 2020
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 20, 2020, 1:18 PM IST