देश दुनिया
Uttarakhand Board may get exam done before CBSE exam|सीबीएसई एग्जाम से पहले उत्तराखण्ड बोर्ड करावा सकता है एग्जाम | dehradun – News in Hindi


सीबीएसई एग्जाम से पहले उत्तराखण्ड बोर्ड करावा सकता है एग्जाम
सीबीएसई एग्जाम से पहले उत्तराखण्ड बोर्ड के एग्जाम हो सकते हैं. बोर्ड के अधिकारियों ने ऐसे संकेच दिए हैं.
नई दिल्ली. उत्तराखंड से अभी-अभी एक बड़ी खबर आ रही है. खबर यह है कि सीबीएसई एग्जाम से पहले उत्तराखण्ड बोर्ड के एग्जाम हो सकते हैं. इसको लेकर तैयारी भी जारी है. इसके लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने शिक्षा सचिव को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि एक-दो दिन के अंदर ही डेटशीट भी जारी कर दी जाएगी. इस बार परीक्षा की कॉपियों की जांच भी जल्दी शुरू हो जाएगी क्योंकि पहले ही परीक्षा बहुत पीछे जा चुकी हैं और अब स्टूडेंट्स को परीक्षा और उसके बाद अगली कक्षा में प्रवेश लेने का इंतजार है.
इन सभी बातों को देखकर हमने जल्द ही परीक्षा आयोजित कराने के लिए निर्देश दिया है. शिक्षा मेंत्री ने कहा कि बोर्ड एग्जाम करवाने के लिए दो दिन में डेटशीट जारी कर दी जाएगी.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देहरादून से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 20, 2020, 1:10 PM IST