Covid-19: मास्क पहनने से कम होता है कोरोना वायरस का ट्रांसमिशन: स्टडी | coronavius wearing mask can significantly reduce transmission study claims | nation – News in Hindi


ब्रिटेन के एक्सपर्ट ने बताया है कि अस्थमा और लंग्स की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए मास्क पहनना खतरनाक हो सकता है.
ये स्टडी यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी की ओर से रविवार को प्रकाशित हुई है. डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी की एक टीम ने स्टडी में पाया है कि सर्जिकल मास्क का इस्तेमाल करने पर कोरोना वायरस (Coronavirus) के संचरण दर सांस या वायुजनित कणों के माध्यम से 75% तक गिर गई.
ये स्टडी यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी की ओर से रविवार को प्रकाशित हुई है. डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी की एक टीम ने स्टडी में पाया है कि सर्जिकल मास्क का इस्तेमाल करने पर कोरोना वायरस के संचरण दर सांस या वायुजनित कणों के माध्यम से 75% तक गिर गई. जिन लोगों ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया, उनके संक्रमित होने की संभावना कम रही.
लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टडी की समीक्षा के लिए इसे क्लिनिकल इंफेक्शन डिजीस मेडिकल जनरल में भी पब्लिश किया जाएगा.
हांगकांग यूनिवर्सिटी में माइक्रोबायोलिस्ट डॉ. यूये वोक-यूआंग कहते हैं, “हमारी स्टडी में पाया गया है कि कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए अगर हम मास्क का इस्तेमाल करते हैं, तो संक्रमण होने की संभावना कम होती है.’ ये स्टडी मास्क को लेकर ब्रिटेन की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद आई है.ब्रिटेन के एक्सपर्ट ने बताया है कि अस्थमा और लंग्स की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए मास्क पहनना खतरनाक हो सकता है. ऐसे लोगों को मास्क पहनने की वजह से सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.
पिछले हफ्ते ही ब्रिटेन की सरकार ने लोगों से अपील की थी कि वे लोग मास्क लगाएं. जहां भी 2 मीटर की दूरी वाले सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना संभव नहीं है, वहां मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन अब एक्सपर्ट की राय में अस्थमा और लंग्स की बीमारी वाले मरीजों के लिए ये नियम खतरनाक साबित हो सकता है.
देश भर में कोरोना मामलों में अब तक का सबसे ज्यादा इजाफा, एक दिन में आए 5600 से ज्यादा मामले
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 20, 2020, 9:53 AM IST