देश दुनिया

UP COVID-19 Update: पिछले 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 323 कोरोना संक्रमित, अब तक कुल 4926 पॉजिटिव केस- UP COVID 19 update record 323 corona case in last 24 hours 4926 positive cases so far upas | agra – News in Hindi

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले मंगलवार को 24 घंटे में सबसे ज्यादा 323 कोरोना (COVID-19) संक्रमित मरीज मिले हैं. ये अब तक की एक दिन में आई सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले 17 मई को 208 मामले पाए गए थे. पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 5 मौत भी हुई हैं. प्रदेश के मेरठ, फिरोजाबाद, वाराणसी, बस्ती और जालौन में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक 4926 मरीज पॉजिटिव मिले हैं.

वहीं यूपी में एक्टिव केसों की कुल संख्या 1885 हुई है. प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से 2918 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिलों में अब तक 135 मरीजों की मौत दर्ज की गइ है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में अब तक कोरोना संक्रमित मिले हैं.

जिलेवार आंकड़ा

आगरा 827, मेरठ 331, कानपुर नगर 317, लखनऊ 306, गौतमबुद्धनगर 300, सहारनपुर 218, फिरोजाबाद 203, गाजियाबाद 194, मुरादाबाद 169, वाराणसी 117, अलीगढ़ 99, बस्ती 98, बुलंदशहर 95, हापुड़ 87, रामपुर 84, बहराइच 62, रायबरेली 58, संभल 55, मथुरा 51, बिजनौर 49, सिद्धार्थनगर 49, प्रयागराज 46, प्रतापगढ़ 45, गाजीपुर 43, जालौन 41, संत कबीर नगर 40 शामिल हैं.इसके अलावा शामली में 37, गोंडा 36, लखीमपुर खीरी 35, सीतापुर 34, अमरोहा 33, बलरामपुर 32, जौनपुर 30, झांसी 30, मुजफ्फरनगर 30, बाराबंकी 29, कौशांबी 29, अयोध्या 7, सुल्तानपुर 28, अमेठी 26, बागपत 26, देवरिया 25 , कन्नौज 25, मिर्जापुर 24, पीलीभीत 24, फतेहपुर 23, महाराजगंज 23, श्रावस्ती 22, अंबेडकरनगर 21, बांदा 21, गोरखपुर 21, औरैया 20, बरेली 20, फर्रुखाबाद 20, हाथरस 20, हरदोई 19, बदायूं 17, चित्रकूट 16, आजमगढ़ 14, कासगंज 13, बलिया 12, चंदौली 12, एटा 11, भदोही 9, कानपुर देहात 7, कुशीनगर 7, शाहजहांपुर 7, उन्नाव 6, इटावा 4, मऊ 4, महोबा 3, सोनभद्र 3, हमीरपुर 2, और ललितपुर 1 केस कोरोना पॉजिटिव मिला है.

इनपुट: अलाउद्दीन

ये भी पढ़ें:

योगी सरकार के फीस न बढ़ाने के आदेश के खिलाफ प्राइवेट स्कूल पहुंचे हाईकोर्ट

कानपुर: बुजुर्ग मरीज को 4 घंटे में 3 अस्पताल किया गया रेफर, एंबुलेंस में मौत



Source link

Related Articles

Back to top button