देश दुनिया

Coronavirus: भारत में महज 14 दिन में 50 हजार से ज्यादा मरीज, मौत की दर हुई बेहतर | india sees biggest one day spike with 5611 covid 19 cases mortality rate reduces | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. बुधवार को कोविड-19 (Covid-19) के 5611 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 140 मरीजों की जान भी गई है. ऐसे में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1.06 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) से मिली जानकारी के मुताबिक, महज 14 दिन में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. हालांकि, दूसरे देशों की तुलना में भारत में मौत की दर बेहतर है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 61149 एक्टिव केस हैं. अब तक 3303 मरीजों की मौत हो गई है. 42297 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, एक विदेशी लौट चुका है. भारत में कोरोना वायरस के 25 हजार मामले होने में 86 दिन का वक्‍त लगा था. अगले 11 दिन में केस डबल होकर 50 हजार तक पहुंच गए. फिर उसके अगले हफ्ते कोविड-19 मामलों की संख्‍या 75 हजार पार कर गई.

75 हजार से एक लाख तक पहुंचने में भारत को सिर्फ 5 दिन लगे. यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि ​कोरोना के 1 लाख मरीज में से 15 हजार मरीज पिछले 3 दिन में ही सामने आए हैं.

लॉकडाउन में छूट से बढ़ रहे हैं मामलेलॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रवासी कामगारों को गृह जनपद जाने की छूट मिलने के बाद से देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो 17 मई को देश में 4987 केस सामने आए थे. इसके अगले ही दिन कोरोना के ग्राफ में बड़ा उछाल देखने को मिला. 18 मई को देश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या 5242 पर पहुंच गई. नए मामले सामने आने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि 19 मई की सुबह तक यह आंकड़ा एक लाख को पार कर जाएगा.

आंकड़े देखें तो भारत में कोरोना के 100 से एक लाख केस तक पहुंचने में 62 दिन का वक्‍त लगा. एक लाख केस पर भारत का ग्रोथ रेट 5.1 है, जो कि दुनिया में नीचे से चौथे स्थान पर है.

लगातार बढ़ रहा है रिकवरी रेट
भारत का रिकवरी रेट यानी कुल कंर्फम मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों का रेशियो लगातार सुधर रहा है. मई के शुरुआती दिनों में जब भारत में कोरोना के केसेज बढ़ने शुरू हुए, तब रिकवरी रेट 25 फीसदी के करीब था. इस वक्‍त यह 38.7% हो गया है. उत्‍तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्‍थान और तेलंगाना में कोविड-19 का रिकवरी रेट 58% से 63% के बीच है. पंजाब और हरियाणा में रिकवरी रेट 70% से ज्‍यादा है.

20 may chart

चार्ट से समझिए किस राज्य में कोरोना के कितने केस और अब तक कितने मरीजों की मौत.

कितनी है मौत की दर?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक प्रति एक लाख आबादी पर कोविड-19 से मौत के करीब 0.2 मामले आए हैं, जबकि दुनिया का आंकड़ा 4.1 मृत्यु प्रति लाख का है.

कोरोना से किस राज्य में अब तक कितनी मौतें?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1325 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद गुजरात में 719, मध्य प्रदेश में 258, पश्चिम बंगाल में 250, राजस्थान में 143, दिल्ली में 168, उत्तर प्रदेश में 123, आंध्र प्रदेश में 52, तमिलनाडु में 84, तेलंगाना में 38, कर्नाटक में 40, पंजाब में 38, जम्मू-कश्मीर में 17, हरियाणा में 14, बिहार में 9, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 5, चंडीगढ़ में 3, हिमाचल प्रदेश में 3, असम में 4, और मेघालय में एक मौत हुई है.

ये भी पढ़ें:- चीन के वैज्ञानिक का दावा-बिना वैक्सीन खत्म हो सकेगी कोरोना वायरस की महामारी

देशभर में कोरोना मामलों में अब तक का सबसे ज्यादा इजाफा, एक दिन में आए 5600 से ज्यादा मामले



Source link

Related Articles

Back to top button