Uncategorized
गौठानों में दिया जा रहा वर्मीकम्पोस्ट प्रशिक्षण

गौठानों में दिया जा रहा वर्मीकम्पोस्ट प्रशिक्षण
कांकेर नरवा, गरवा, घुरूवा एवं बाड़ी के तहत् जिले के सभी सात विकासखण्ड के 51 गौठानों में कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर के वैज्ञानिकों एवं कृषि अधिकारियों द्वारा 17 जुलाई तक वर्मीकम्पोस्ट
निर्माण, भण्डारण एवं विपणन तथा घुरूवा के उन्नयन, केंचुआ खाद के लिए उचित प्रजाति एवं उन्हें वर्मीबेड पर डालने का समय एवं विधि के संबंध में गौठान समिति के सदस्यों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत आज आदर्श गोठान ग्राम सरंगपाल, मूंगवाल, गढ़पिछवाड़ी एवं डुमाली के गौठान समिति सदस्यों एवं महिला स्व सहायता समूहों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।