COVID-19: बिहार में संक्रमण के 77 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1519 हुई – 77 new cases of COVID-19 infection in Bihar, number of infected 1519 | patna – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/Coronavirus-11-9.jpg)
अब तक 9 संक्रमितों की हो चुकी है मौत
बिहार में जो 77 नए मामले सामने आए हैं, इनमें जहानाबाद के 30, कटिहार के 13, बेगूसराय के 12, कैमूर और भागलपुर के 05—05, औरंगाबाद के 04, अरवल के 03 तथा बक्सर, नवादा, जमुई, सुपौल और पटना के एक-एक मामले शामिल हैं. गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. पटना और वैशाली में 2-2 तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढी और खगड़िया जिले में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है.
कोरोना संक्रमण की जिलेवार स्थितिबिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 167, मुंगेर में 133, रोहतास में 91, बेगूसराय में 82, मधुबनी में 73, नालंदा में 72, बक्सर में 64, गोपालगंज में 63, जहानाबाद में 58, खगड़िया में 55, भागलपुर 47, सिवान में 45, कैमूर में 44, नवादा में 41, बांका में 40, भोजपुर में 38, कटिहार में 34, पूर्णिया में 31, मुजफ्फरपुर में 30, औरंगाबाद में 26, पश्चिम चंपारण और सुपौल में 25-25, शेखपुरा में 24, सहरसा में 22, मधेपुरा में 20, पूर्वी चंपारण में 19, अरवल में 17, दरभंगा और समस्तीपुर में 16-16, वैशाली एवं जमुई में 15-15, लखीसराय, किशनगंज और सारण में 14-14, गया में 11, सीतामढ़ी में 09, शिवहर में 05 तथा अररिया में 04 मामले प्रकाश में आए हैं. बिहार में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 50,563 नमूनों की जांच की जा चुकी है. कोरोना संक्रमित 1519 लोगों में 534 संक्रमित ठीक हो चुके हैं.
देश में संक्रमण के मामले 1.05 लाख के पार
देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के पांच हजार से अधिक मामले सामने आए और इसके साथ ही कोविड-19 के मामलों की संख्या 1,05,000 हजार के आंकड़े को पार कर गई. वहीं, अधिकारियों ने कहा कि भारत में इस विषाणु के चलते मृत्यु दर अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है, जबकि संक्रमण के मामलों को एक लाख तक पहुंचने में काफी अधिक समय लगा है. मंगलवार को सामने आए रिकॉर्ड मामलों में से अधिकतर लोग वे हैं जो विदेश या दूसरे राज्यों से लौटे हैं.
यह भी पढ़ें –
प्रियंका गांधी के निजी सचिव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर धोखाधड़ी का मुकदमा