Delhi University: जल्द होगी सेमेस्टर परीक्षा, ओपन बुक एग्जाम के लिए पेपर बनाने की तैयारी शुरू | career – News in Hindi
कुछ टीचर्स द्वारा विरोध किया गया था. अब ऑनलाइन औऱ ऑफलाइन दोनों तरह से परीक्षा की व्यव्था की गई है.
Delhi University Open Book Exam: यूनिवर्सिटी ने कहा कि जिन छात्रों के पास कंप्यूटर, लैपटॉप या टैब और इंटरनेट जैसे रिसोर्सेज हैं वे जुलाई से ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे जबकि जिनके पास ये संसाधन उपलब्ध नहीं हैं वे बाद में पेन-पेपर मोड में एग्जाम दे पाएंगे.
यूनिवर्सिटी ने कहा कि जिन छात्रों के पास कंप्यूटर, लैपटॉप या टैब और इंटरनेट जैसे रिसोर्सेज हैं वे जुलाई से ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे जबकि जिनके पास ये संसाधन उपलब्ध नहीं हैं वे बाद में पेन-पेपर मोड में एग्जाम दे पाएंगे. ऑफलाइन मोड में परीक्षा की तिथियां बाद में घोषित कर दी जाएंगी.
यूनिवर्सिटी ने 14 मई को घोषणा की थी कि 1 जुलाई से अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए परीक्षाएं करवाई जाएंगी. साथ ही यह भी कहा था कि अगर स्थिति ठीक नहीं रही तो ओपन बुक एग्जाम करवाए जाएंगे.
DUTA (Delhi University Teachers Association) ने किया था विरोध-बाद में कुछ टीचर्स और छात्रों ने इस पर विरोध जताया था और इसे भेदभावपूर्ण बताया था. उनका कहना था कि सभी छात्रों के पास उचित संसाधन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में अब यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से परीक्षा करवाने की सोची है. टीचर्स की मांग है कि छात्रों को पेन-पेपर का भी विकल्प दिया जाए. उनका मानना था कि सभी स्टूडेंट्स के पास प्रिंटर, स्कैनर, कंप्यूटर जैसी टेक्नॉलजी का ऐक्सेस नहीं होगा. ऐसे में यह काफी भेदभावपूर्ण फैसला होगा.
2 घंटे का होगा पेपर
इस परीक्षा में छात्र घर से ही हिस्सा ले पाएंगे. स्टूडेंट पोर्टल से प्रश्नपत्र को डाउनलोड करेंगे इसके बाद प्लेन पेपर पर उत्तर लिखकर उसे अपलोड करना होगा. पेपर डाउनलोॆड करने और अपलोड करने के लिए उन्हें अतिरिक्त एक घंटा दिया जाएगा. जबकि प्रश्नपत्र को सॉल्व करने के लिए उन्हें 2 घंटे का समय दिया जाएगा. कुल मिलाकर छात्रों को तीन घंटे में सारा काम करना होगा.
चूंकि यह ओपन बुक एग्जाम है इसलिए छात्र परीक्षा देते वक्त किताबों और नोट्स को प्रयोग कर पाएंगे. इसमें प्रश्नों को इस तरह से सेट किया जाएगा जिससे छात्र उत्तर को सीधा कॉपी-पेस्ट न कर सकें बल्कि उनकी एनालिटिकल योग्यता का पता लग सके.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए करियर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 7:20 PM IST