COVID-19: भारत में स्वस्थ होने की दर अमेरिका से 20 गुना बेहतर, अब तक 40% लोग हुए ठीक | Covid 19 cured rate of corona patients in india is 20 times better than america | nation – News in Hindi


भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर अमेरिका से 20 गुना बेहतर
अमिताभ कांत (Amitabh Kant) ने कहा कि अमेरिका (America) में जब कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक लाख केस थे उस वक्त वहां पर केवल 2 फीसदी लोग ही इस संक्रमण से ठीक हुए थे. जबकि भारत में लगभग 40 फीसदी लोग इस संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं.
US में एक लाख मरीज में केवल 2 फीसदी लोग ठीक हुए
अमिताभ कांत ने कहा कि अमेरिका में जब कोरोना के एक लाख केस थे, उस वक्त वहां पर केवल 2 फीसदी लोग ही इस संक्रमण से ठीक हुए थे, जबकि अपने देश में लगभग 40 फीसदी लोग इस संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं. दुनिया के अन्य कई देश भी हैं, जिनके मुकाबले भारत में स्वस्थ होने की दर बेहतर है. अमिताभ कांत ने ट्वीट करके यह जानकारी दी.
भारत में कोरोना से मृत्युदर केवल 3 फीसदीनीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि हमारी स्थिति दूसरे देशों से बेहतर है. भारत में कोरोना संक्रमण से मृत्युदर केवल 3 फीसदी है, जबकि अन्य देशों में यह ज्यादा है. भारत में लगातार स्वस्थ होने की दर बढ़ रही है.
दुनिया में अगर कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की बात की जाए तो भारत में 40 फीसदी, अमेरिक में 2, रूप में 11, इटली में 14, तुर्की में 18, फ्रांस में 21 और स्पेन में 22 और जर्मनी में 29% की दर है. भार में स्वस्थ होने की दर सबसे ज्यादा है.
एक लाख संक्रमण पर US में हुई थी भारत से कम मौतें
हालांकि अगर मृत्यु दर की बात करें तो जर्मनी-अमेरिका समेत कई देशें में 1 लाख संक्रमितों पर भारत से कम मौतें हुई हैं. बता दें कि एक लाख संक्रमण पर रूस में 1073, जर्मनी में 1584, अमेरिका में 2110, तुर्की में 2491, भारत में 3163, ब्राजील में 7025, स्पेन में 9387, फ्रांस में 10869 और इटली में 11591 लोगों की मौत हुई हैं. इसमें से कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां शुरूआती एक लाख संक्रमण के बाद मृत्यु दर काफी तेजी से बढ़ी है.
ये भी पढ़ें:
कर्नाटक ने कोरोना के बढ़ते केस देख इन चार राज्यों के लोगों की एंट्री बैन की
लॉकडाउन में सुदूर द्वीप में फंसी ब्लॉगर, बताया- यहां लोग देख रहे बॉलीवुड मूवी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 8:18 PM IST