महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोविड 19 के सर्वाधिक केस, गुजरात तीसरे स्थान पर | tamilnadu have second highest covid 19 cases after maharashtra gujarat is in 3rd number | ahmedabad – News in Hindi
राज्यों में बढ़ रहे मामले.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले मंगलवार को बढ़कर एक लाख के पार हो गए हैं.
महाराष्ट्र में 37 हजार के पार हुए मरीज
महाराष्ट्र में (Maharashtra) में पिछले 24 घंटे में 2100 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 हजार के पार पहुंच गई है. महाराष्ट्र में 37,158 लोग अब तक कोविड-19 (Covid-19) संक्रमित पाए गए हैं. वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 1202 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. इसके बाद राज्य में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9639 हो गई है.
तमिलनाडु में सामने आए 688 मामलेतमिलनाडु में मंगलवार को 688 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 3 नई मौतें भी हुई हैं. इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12448 हो गई है. वहीं चेन्नई में 552 नए केस दर्ज किए गए. अब शहर में कुल केस बढ़कर 7672 हो गए हैं. वहीं राज्य में अब तक 84 मौतें हो चुकी हैं.
गुजरात के अहमदाबाद में सबसे ज्यादा केस
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 395 नए मामले सामने आए हैं. अकेले अहमदाबाद में ही कोविड 19 के 262 नए केस दर्ज किए गए हैं. अब राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12,141 हो गई है. साथ ही अब तक 719 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 5043 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: जब MBA पास बेटा बना था आतंकी तो हुर्रियत चीफ ने कही थी ये बात, अब मारा गया
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Ahmedabad से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 11:25 PM IST