जानिए, हरियाणा में लॉकडाऊन 4.0 के परिवहन नियम, किस गाड़ी में कितने लोग बैठेंगे, haryana-government-guidelines-regarding-seating-capacity-limits-of-passenger-vehicles-for-period-of-lockdown-4-ministry-of-home-affairs-sports-dlop | chandigarh-city – News in Hindi
हरियाणा: लॉकडाउन के दौरान किस गाड़ी में कितने लोग बैठेंगे (प्रतीकात्मक फोटो)
दोपहिया वाहन में ड्राईवर के पीछे एक व्यक्ति ही बैठ सकता है, जबकि दोनों को हैलमेट, मास्क और ग्लव्स पहनना अनिवार्य होगा.
इसी प्रकार, मैक्सी कैब में उसकी बैठने की क्षमता से आधी संख्या, ऑटो-रिक्शा व ई-रिक्शा में ड्राईवर के अलावा 2 व्यक्ति बैठाने की अनुमति होगी. उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन में ड्राईवर के पीछे एक व्यक्ति ही बैठ सकता है, जबकि दोनों को हैलमेट, मास्क और ग्लव्स पहनना अनिवार्य होगा.
किसी व्यक्ति द्वारा खींचे जाने वाली रिक्शा में दो से अधिक आदमी नहीं बैठाए जाएंगे. कंटनेमैंट जोन में आवागमन पर कड़ाई से प्रतिबंध रहेगा तथा केवल आपातकालीन व आवश्यक सामान/सेवाओं के लिए ही वाहन चलने की अनुमति होगी. उक्त सभी मामलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तथा मुंह पर मास्क लगाना आवश्यक होगा.
शर्तों के साथ खोले जाएंगे खेल परिसर
स्टेडियम खोले जाएंगे लेकिन…
गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार हरियाणा में खेल परिसर तथा स्टेडियमों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. हालांकि दर्शकों को इन स्थलों पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस बात की जानकारी हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने दी है. खेल मंत्री ने कहा कि व्यक्तिगत उपकरण जैसे धनुष, बंदूक, तलवार, भाला, डिस्कस, रैकेट आदि का बिना सांझा किए उपयोग किया जाएगा और हरेक के उपयोग के बाद कीटाणुरहित किया जाएगा.
खेल के विशिष्ट सुरक्षा उपकरण जैसे हेलमेट, आई प्रोटेक्टर, फेस प्रोटेक्टर आदि सांझा नहीं किए जाएंगे. प्रशिक्षण गतिविधियों को छोटे समूहों (अधिकतम 8-10 खिलाड़ी) में किया जा सकता है. सभी कर्मचारियों, खेल प्रशिक्षकों व प्रशिक्षणार्थियों को मास्क पहनने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
मनरेगा को कृषि क्षेत्र से जोड़ने की वकालत शुरू, फायदे में होंगे मजदूर और किसान
पीएम किसान स्कीम- ज्यादा किसानों को 6000 रुपये देने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चंडीगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 10:45 PM IST