पत्थर से सर कुचल कर किया मौसा का हत्या
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
भिलाई। बीती रात एक युवक द्वारा अपने मौसा से विवाद के बाद अपने मौसा का ेपत्थर से सर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच घायल आरोपी के मौसा को अस्पताल पहुंचाया लेकिन घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को अपने हिरासत में ले लिया है। आरोपी शिवा कोसरे (20 वर्ष) सतनाम नगर कैम्प-2 का निवासी है। मृतक राजकुमार उर्फ लल्लू राम (40 वर्ष) दोनो उसी मोहल्ले में रहते थे। पुलिस के मुताबिक मृतक राजकुमार रिश्ते में आरोपी शिवा कोसरे का मौसा था। बीती रात गांधी नगर कैम्प-2 हनुमान मंदिर के पास दोनों में मुलाकात हुई तो राजकुमार ने आरोपी से कहा कि वह अपनी मौसी को समझाए कि उसका बाहर जाकर कामकाज करना ठीक नहीं है। इस बात से आरोपी शिवा कोसरे नाराज हो गया।
दरअसल राजकुमार ने शिवा की मौसा के रहते दूसरी शादी कर ली थी। इस बात से शिवा को नाराजगी थी। बीती रात जब राजकुमार के द्वारा शिवा से मौसी को बाहर काम पर जाने से रोकने समझाइश देने को कहा गया तो दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। शिवा ने कहा कि जब मौसी के रहते दूसरी शादी कर ली है तो फिर उसके बाहर काम पर जाने से एतराज नहीं होना चाहिए। इस बात पर विवाद बढऩे के बाद शिवा ने रास्ते में पड़े बड़े से पत्थर उठाकर राजकुमार के सिर पर पटक दिया। सूचना पर छावनी थाने की पीसीआर वैन के जवान पहुंचे और गंभीर रूप से घायल राजकुमार को शास्त्री हास्पीटल ले गए। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।