धारा-144 की अवधि तीन माह के लिए बढ़ी!

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कांकेर
धारा-144 की अवधि तीन माह के लिए बढ़ी!
सायं 07 बजे से प्रातः 07 बजे की अवधि के दौरान!
अनावश्यक परिभ्रमण एवं मूव्हमेंट पर लगा प्रतिबंध!
नोवल कोरोना वायरस संक्रामक बीमारी पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है तथा अभी भी संक्रमण की स्थिति संभावित है। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री के.एल. चौहान द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा-144(1) के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर समय-सीमा में वृद्धि करते हुए आगामी 03 माह अर्थात 18 मई 2020 से 17 अगस्त 2020 की मध्य रात्रि 12 बजे तक लागू किये जाने का आदेश पारित किया गया है। भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा-144(1) के तहत् कांकेर जिला अंतर्गत सायं 07 बजे से प्रातः 07 बजे की अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति अनावश्यक परिभ्रमण नहीं करेगा एवं मूव्हमेंट पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। आदेश की शेष शर्तें यथावत रहेंगी तथा आवश्यक गतिविधियों के लिए प्राधिकृत अधिकारी द्वारा अनुमति दी जाएगी।
यह आदेश जिला उत्तर बस्तर कांकेर की संपूर्ण सीमा क्षेत्र के लिए 18 मई 2020 से 17 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक या आगामी आदेश तक प्रभावशील होगा। आदेश का उल्लंघन किये जाने पर विधि के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जाएगी।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100