छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दरभंगा से छग के प्रवासी मजदूरों को लाने कल दरभंगा से दुर्ग के लिए रवाना होगी ट्रेन

दुर्ग। लॉकडाउन के कारण फंसे हुए छत्तीसगढ के प्रवासी मजदूरों के लिए पूव्र मध्य रेल द्वारा दरभंगा से दुर्ग के लिए वनवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। यह श्रमिक स्पेशल टे्रन 20 मई को दरभंगा से रवाना होकर 21 मई को दुर्ग पहुंचेगी। दरभंगा और दुर्ग के बीच चलने वाली यह ट्रेन चांपा, बिलासपुर, रायपुर रेलवे स्टेशनों पर ही रूकेगी। इस ट्रेन में आम लोग यात्रा नही कर सकेंगे। राज्य के अनुरोध पर चलाये जाने वाले इस ट्रेन से यात्रा करेन वाले प्रवासी मजदूरोंं के लिए रेलवे के किसी भी काउंटर पर टिकिट जारी नही किये जायेंगे। राज्य सरकार में सूचिबद्ध यात्री ही सरकार के प्रतिनिधि के निगरानी में दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन में बैठ पायेंगे। तथा सिर्फ ऐसे यात्रियों को ही  गतंव्य स्टेशन तक यात्रा करने की अनुमति होगी। गाड़ी संख्या 05514 दरभंगा दुर्ग श्रमिक स्टेशन 20 मई को दरभंगा से दोपहर दो बजे रवाना होगी। दरभंगा से खुलने के बाद यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन सवा 8 बजे चांपा, साढे 9 बजे बिलासपुर, 11.45 बजे रायपुर में रूकते हुए 13.15 मिनट पर दुर्ग पहुंचेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 15 तथा साधारण श्रेणी के 5 कोच लगेंगे।

Related Articles

Back to top button