छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
नाली टूटी है मरम्मत करायें व निकासी के लिए नया नाली बनवायें-महापौर महापौर ने फोकटपारा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान दिय निर्देश

दुर्ग| महापौर धीरज बाकलीवाल ने गुरुघासीदास वार्ड के फोकट पारा में साफ-सफाई का निरीक्षण कर कसारीडीह तालाब की स्थिति का जायजा लिया । भ्रमण के दौरान महापौर ने फोकटपारा पहुॅचकर वहॉ की साफ-सफाई का जायजा लिया। बस्ती के अन्दर की नालियॉ टूटी हुई मिली। महापौर ने अधिकारियों से पूछा नालियॉ टूटी क्यों हैं, इसका जल्द मरम्मत कर पानी निकासी की व्यवस्था सुदृ? करें, इसके साथ ही आवश्यक हो तो नया नाली निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत कराकर यहॉ पानी निकासी के लिए नया नाली का निर्माण किया जावे।