25 समाज सेवकों ने सांसद विजय बघेल के समक्ष की देहदान की घोषणा

भिलाई। आस्था बहुदेशीय कल्याण संस्था द्वारा देहदान का कार्यक्रम सांसद निवास सेक्टर 5 भिलाई में रखा गया था, जिसमें 25 समाज सेवकों ने सांसद विजय बघेल जी के समक्ष देहदान करने की घोषणा किया। इस पुनीत कार्य के लिये सांसद विजय बघेल ने सभी को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम में देहदान करने वाले प्रमुख रूप से रामनिवास साहू छाटा, अमरीका वर्मा कसही(गुजरा) अनूपा साहू, ताम्रध्वज साहू, महेंद्र यादव गोंड पेण्ड्री, सुरेन्द्र कुमार जैन, जयश्री वाकनकर, जगदीश प्रसाद, कृष्ण कुमार अचानकपुर, सरोज वर्मा खुड़मुड़ी, सुखचैन साहू अरसनारा, शशि शाह भिलाई, सतीश शाह, अखिल अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, आलोक कुमार, विनती अग्रवाल, अपूरयामन अग्रवाल रिसाली, हेमराज चंद्रिका पुरे, मुकेश राय, बलदेव, छाया तिवारी, अशोक कुमार, श्रीमती सीमा, गनपत राव आदि हैं।