देश दुनिया

जानिए क्यों स्टार शेफ विकास खन्ना एक ऑटो वाले की कर रहे हैं तलाश । Know why star chef Vikas Khanna is looking for an auto on Twitter | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. मिचलिन स्टार विकास खन्ना (Vikas Khanna), जिन्होंने अप्रैल से अब तक कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) से प्रभावित भारत के 79 शहरों में जरूरतमंदों अब तक सूखे राशन के चालीस लाख पैकेट बांटे हैं, अब एक ऑटो ड्राइवर की खोज कर रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने पिछली रात ट्विटर (Twitter) पर भी मदद मांगी.

पुणे के 30 साल के ऑटोरिक्शा चालक (Autorickshaw Driver) अक्षय कोठावाले, अपनी बचत के 2 लाख रुपयों का लॉकडाउन के चलते शहर में फंसे हुए प्रवासियों (Migrants) की मदद के लिए प्रयोग कर रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने बताया कि यह पैसे उन्होंने अपनी शादी के लिए बचाये थे, जिसकी तारीख फिलहाल आगे बढ़ चुकी है.

रोज 400 लोगों के लिए खाना बनवाकर ऑटो से बांटते हैं
पीटीआई ने बताया, वे अपने पैसों का प्रयोग, अपने दोस्तों के साथ मिलकर कम से कम 400 लोगों के लिए रोज खाना बनवाने में प्रयोग कर रहे हैं. जिसके बाद वे शहर की सड़कों पर जाते हैं और प्रवासी मजदूरों (Migrant Labours) के बीच इस खाने को बांटते हैं.उनकी कहानी से प्रभावित, न्यूयॉर्क में रहने वाले 48 साल के विश्वप्रतिष्ठित शेफ, लेखक और फिल्म मेकर ने ट्विटर (Twitter) पर ऑटो ड्राइवर के बारे में जानकारी के लिए मदद की मांग की है.

उन्होंने ट्वीट किया, “फिलहाल यह मेरे लिए संगीत है. क्या मैं प्लीज इस व्यक्ति के बारे में जान सकता हूं. यह आदमी कीमती है, इसकी मदद करते हैं.” इस ट्वीट में उन्होंने अपनी ईमेल आईडी भी दी.

शादी के लिए बचाए थे 2 लाख रुपये, प्रवासियों की मदद में कर रहे खर्च
30 साल के इस ड्राइवर ने पीटीआई को बताया कि वह गरीब लोगों के दुख से व्यथित था. उसने कहा, “एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर के तौर पर काम करते हुए, मैं करीब 2 लाख रुपये अपनी शादी के लिए बचा पाया था, जो 25 मई को होने वाली थी. लेकिन लॉकडाउन बढ़ाए जाने के चलते, हमें लगा कि फिलहाल शादी करना ठीक नहीं होगा. इसलिए मैंने और मेरी मंगेतर ने शादी को टालने का फैसला किया है.”

उसने बताया, मैंने कई ऐसे लोगों को रोड पर देखा, जो एक वक्त तक का खाना भी नहीं खा सकते थे और जीवन के लिए संघर्ष कर रहे ते. मेरे कुछ दोस्तों और मैंने तब इन दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कुछ करने के बारे में सोचा.”

विकास खन्ना अप्रैल से ही भारत में जरूरतमंदों को बांट रहे राशन
भारत में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के बीच विकास खन्ना अनाथों, वृद्धाश्रम और कुष्ठ केंद्रों में अप्रैल से ही खाना बांट रहे हैं. पिछले हफ्ते, उन्होंने एनडीआरएफ (NDRF), इसके डायरेक्टर जनरल सत्य नारायण प्रधान को और इसके कर्मियों को भारत भर से सहायता जुटाने, पैकिंग करने और बांटने के लिए शुक्रिया कहा था.

शेफ खन्ना ने पीटीआई से कहा, “मेरी आशा एकजुटता की है. एकजुटता सबकुछ है. हम कोरोना को हरा सकते हैं और हमें इसे तय करने में एकजुट होना चाहिए कि इस वायरस को कैसे हराया जाये.”

यह भी पढ़ें: मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर उमड़ी हजारों प्रवासियों की भीड़, पुलिस फोर्स तैनात



Source link

Related Articles

Back to top button