देश दुनिया

कोरोना वायरस: 110 दिनों में मरीजों की संख्या पहुंची 1 लाख, जानें दूसरे देशों के मुकाबले कहां है भारत -india crosses 1 lac cases of coronavirus in 110 days what about america and other countries | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस: 110 दिनों में मरीजों की संख्या पहुंची 1 लाख, जानें दूसरे देशों के मुकाबले कहां है भारत

मरीजों की संख्या एक लाख के पार

Coronavirus: क्या कोरोना मरीजों की ये संख्या डराने वाली हैं. या फिर दूसरे देशों की तुलना में भारत बेहतर हाल में हैं. आइए आंकड़ों के जरिए समझने की कोशिश करते हैं.

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब यहां कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख को पार कर गई है. पिछले 24 घंटे में 4970 नए मामले सामने आए हैं. यानी अब कुल मरीजों की संख्या 101139 हो गई है. जबकि भारत में अब तक इस खतरनाक वायरस के चलते 3163 लोगो की मौत हुई है. सवाल उठता है कि क्या ये आंकड़े डराने वाले हैं. या फिर दूसरे देशों की तुलना में भारत बेहतर हाल में हैं. आइए आंकड़ों के जरिए समझने की कोशिश करते हैं.

एक लाख में कितने दिन?
भारत में एक लाख मरीजों की संख्या 110 दिनों में पहुंची. बाक़ी कोरोना संक्रमित देशों के मुकाबले ये सबसे ज्यादा दिन हैं. यानी भारत में कोरोना की रफ्तार बेहद कम रही है. तुर्की में एक लाख का आंकड़ा सिर्फ 44 दिनों में पहुंचा था. अमेरिका में 67 दिनों में एक लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे. इटली में 60 और स्पेन में 61 दिनों में एक लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हुए थे.

एक लाख के पार

अब तक भारत में 3163 मरीजों की मौत हुई है. अगर पहले एक लाख मरीजों की संख्या में मौत देखी जाए तो वो भी बेहद कम है. हालांकि इस आंकड़े में भारत कई देशों के मुकाबले थोड़ा आगे है. मसलन एक लाख केस आने के बाद रूस, अमेरिका, जर्मनी और तुर्की में भारत के मुकाबले कम मौतें हुई थीं. इस चार्ट में ब्रिटेन, फ्रांस और इटली भारत से काफी आगे हैं. यहां भारत से कहीं ज्यादा मौतें हुईं.

एक लाख मरीजों के बाद मौत की संख्या

अगर 10 लाख आबादी पर कोरोना के मरीजों की संख्या पर नजर डालें तो भारत में ये सिर्फ 73 है. जबकि स्पेन में हर 10 लाख की जनसंख्या पर 2227 लोग कोरोना से संक्रमित हुए. अमेरिका, ईरान और इटली जैसे देश में तो हर 10 लाख पर सैकड़ों मरीज मिले

हर 10 लाख पर केस

हर 10 लाख की आबादी पर भारत में सिर्फ 2 लोगों की मौत हुई है. जबकि स्पेन, ब्रिटेन और इटली जैसे देशों में ये आंकड़े काफी ज्यादा है.

हर 10 लाख पर मौत

हर सौ संक्रमितों मरीजों पर भारत में 3.15 लोगों  की मौत हो रही है.

हर सौ संक्रमितों मरीजों पर

भारत में रिकवरी रेट 38.7 है. जबकि अमेरिका जैसे देशों में ये आंकड़ा सिर्फ 2.43 है.

रिकवरी रेट

ये भी पढ़ें:-

सरकार की इन योजनाओं के बारे में नहीं जानते होंगे आप, मिलते हैं सालाना ₹36 हजार

दुनिया में कोरोना Live: बीते 24 घंटे में 88000 नए केस मिले, करीब 3500 की मौत

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 19, 2020, 1:50 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button