Covid-19: मुंबई में क्वारंटाइन सेंटर बनाने को लेकर स्थानीय लोग उतरे सड़क पर | Covid 19- protest against quarantine centre near Cama Lane in mumbai | maharashtra – News in Hindi


मुंबई में स्थानीय लोग उतरे सड़क पर
पश्चिमी मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर (Ghatkopar) में कुछ हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने सोमवार को कोमा लेन (Cama Lane) इलाके से क्वारंटाइन सेंटर को शिफ्ट करने के लिए सड़क पर निकल आए.
क्वारंटाइन सेंटर में 150 बेड की सुविधा
इस क्वारंटाइन सेंटर में 150 बेड की सुविधा है जिसे हाउसिंग सोसाइटी के सामने स्थित एक बिल्डिंग में बनाया गया है. कई निवासी अपनी मांग के लिए शाम को घरों के बाहर सड़कों पर निकल आए. भाजपा के स्थानीय एमएल पराग शाह ने कहा, “जब लोगों को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए उस समय कुछ चार से पांच आवासीय सोसाइटी के सदस्यों ने इसका विरोध किया.”
Maharashtra: Locals gathered on road in Mumbai’s Ghatkopar West yesterday, to protest against the setting up of a quarantine centre near Cama Lane. They later dispersed after Police and Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) officials held talks with them. pic.twitter.com/JXPpBI0nHL
— ANI (@ANI) May 19, 2020
मुंबई में संक्रमण के 1,185 नए मामले आए हैं, जबकि 23 और लोगों की मौत हुई है. महानगर में अभी तक संक्रमण से 757 लोगों की मौत हुई है, जबकि कुल 21,152 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं. आज आए 1,185 नए मामलों में से 300 मामले ऐसे हैं जिनकी जांच 12 से 16 मई के बीच निजी प्रयोगशालाओं में हुई थी. वहीं, 504 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई. इसके साथ ही महानगर में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 5,516 हो गई है. उसमें कहा गया है, ‘कुल 804 नए संदिग्ध मामलों में लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.’
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र: चीन की तर्ज पर 15 दिन में MMRDA ने बनाया 1000 बेड का Covid अस्पताल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 11:49 AM IST