minor girl raped by minor boy in himachal kinnaur hpvk | reckong-peo – News in Hindi
हिमाचल में नाबालिग से रेप.
पीड़िता बालिका का पीएचसी टापरी में मेडिकल करवाया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी बच्चे को प्रधान न्यायधीश बाल न्याय बोर्ड रामपुर के समक्ष पेश किया जा रहा है. आगामी मेडिकल ओपिनियन के बाद ही पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.
एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि नाबालिग लड़की की माता ने टापरी थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 15 मई को इसकी नाबालिग बेटी दोपहर के भोजन के बाद अपने गांव में अन्य बच्चों के साथ खेलने के लिए गई थी. शाम को जब वह घर वापस लौटी तो बरामदे में लड़खड़ा कर चल रही थी.
जान से मारने की धमकी भी दी
इस पर माता-पिता ने कारण पूछा कि उसने बताया कि गांव का एक 11 बर्षीय नाबालिग लड़का इसे जबरदस्ती अपने कमरे के अन्दर ले गया था तथा इसके साथ गलत काम किया. जब लड़की रोने लगी तो उक्त लड़के ने इसका मुंह अपने हाथ से बंद कर दिया तथा धमकी दी कि यदि इस बारे में अपने माता-पिता या किसी को बताया तो मैं उसे जान से मार देगा.आरोपी लड़के से हुई पूछताछ
एसपी किन्नौर ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने उक्त नाबालिक से गहनता से पूछताछ की जिस पर आरोप नाबालिग ने अपना जुर्म भी कबूल किया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी लड़के पिता के हवाले किया गया है. क्योंकि नाबालिग होने के कारण उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. पुलिस ने टापरी थाना में उक्त युवक के खिलाफ अभियोग संख्या जेर धारा 376, 506 भारतीय दंड संहिता तथा धारा-04 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
जस्टिस बोर्ड के पास पेश करेंगे
पीड़िता बालिका का पीएचसी टापरी में मेडिकल करवाया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी बच्चे को प्रधान न्यायधीश बाल न्याय बोर्ड रामपुर के समक्ष पेश किया जा रहा है. आगामी मेडिकल ओपिनियन के बाद ही पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: COVID-19: हिमाचल में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 10 नए मामले, कुल केस हुए 90
Lockdown 4.O: हिमाचल में बिना पास आवाजाही, ऊना में 8 घंटे खुलेंगे बाजार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रिकांग पिओ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 6:29 AM IST