पाकिस्तान-चीन की आएगी शामत, उत्तर और पश्चिम सीमा क्षेत्र में 450 लड़ाकू विमान तैनात करेगी वायुसेना | IAF chief says indian airforce will aquire 450 fighter jets ij future for deployment in north and west frontiers | nation – News in Hindi


पाकिस्तान और चीन को सेना दे सकेगी करारा जवाब.
इन 450 लड़ाकू विमानों में 36 राफेल (Rafale), 114 मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट, 100 एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) और 200 से अधिक प्रकार के हल्के लड़ाकू विमान (LCA) शामिल हैं.
भारतीय वायुसेना की ओर से खरीदे जा रहे इन 450 लड़ाकू विमानों में 36 राफेल, 114 मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट, 100 एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) और 200 से अधिक प्रकार के हल्के लड़ाकू विमान (LCA) शामिल हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा, ‘अगले 15 साल में 83 हल्के लड़ाकू विमान हमारी प्राथमिकता में हैं. उसके बाद एलसीए मार्क 2 आ जाएंगे. हम ऐसे करीब 100 विमानों पर फोकस कर रहे हैं. इन सबकों मिलाकर यह 200 हो जाएंगे.’
In future, the Indian Air Force is planning to acquire 450 fighter aircraft for deployment on the northern and western frontiers of the country, said Air Force Chief RKS Bhadauria
Read @ANI Story | https://t.co/fAeEQAOkLM pic.twitter.com/flpoHeIKfN
— ANI Digital (@ani_digital) May 18, 2020
वायुसेना प्रमुख के मुताबिक इन 450 लड़ाकू विमानों को भविष्य की जरूरतों को देखते हुए अगले 35 साल के अंदर वायुसेना में शामिल किए जाने की योजना है. वायुसेना प्रमुख ने इन विमानों को स्वदेशी तकनीक से बनाए जाने की संभावनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनियों से आगे आने को कहा है.
वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया (Air Force Chief RKS Bhadauria) ने सोमवार को कहा कि जब भी भारत की धरती पर कोई आतंकवादी हमला (Terrorist Attack) होता है तो पाकिस्तान की चिंता बढ़ जानी चाहिए और अगर वो इन चिंताओं से बचना चाहता है, तो उन्हें भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद कर देना चाहिए.
एयर चीफ मार्शल (Air Chief Marshal) ने कहा कि अगर पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी शिविरों और लॉन्चपैड्स (terrorist camps and launchpads) के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत होती है तो ऐसी स्थिति में सेना 24×7 तैयार है.
यह भी पढ़ें: ICMR ने बदली कोविड-19 की टेस्टिंग रणनीति, अब इन लोगों की होगी कोरोना जांच
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 8:06 PM IST