भोपाल: corona को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने वापस लिया ये आदेश, लोगों ने ली राहत की सांस|corona health department took back its guidelines on covid-19 in madhya pradesh mppm nodtg | bhopal – News in Hindi
भोपाल में corona को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने वापस लिया अपना एक आदेश (फाइल फोटो)
स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई ने सभी जिलों के कलेक्टर CMHO और सिविल सर्जन को आदेश जारी कर कोरोना (Corona) के संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों को लक्षणों के आधार पर चिन्हित चिकित्सालय में रेफर करने को लेकर आदेश जारी भी जारी कर दिए थे.
स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई ने सभी जिलों के कलेक्टर सीएमएचओ और सिविल सर्जन को आदेश जारी कर कोरोना के संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों को लक्षणों के आधार पर चिन्हित चिकित्सालय में रेफर करने को लेकर आदेश जारी भी जारी कर दिए थे.
जारी आदेश से मचा हड़कंप
आदेश जारी होने के बाद ये देखा नया की लोगो में कोरोना को लेकर पैनिक सिचुएशन क्रियेट होने लगी. सामान्य परिस्थिती में भी जरा सी बीमारी होने से लोगो के मन में कोरोना का भय समाने लगा क्योंकि जारी गाइडलाइन के अनुसार हर लक्षण कोरोना से मेल खाता सा नजर आने लगा. ऐसे में हर व्यक्ति खुद को सामान्य बीमारी होने पर भी कोरोना का संदिग्ध समझने लगा. एकाएक टेली मेडिसिन की सेवा पर मरीजों के कॉल बढ़ने लगे. कई तो सीएम हेल्पलाइन पर टेस्ट की डिमांड करने लगे. परिस्थिति को देख स्वास्थ्य विभाग ने अपना आदेश तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया और कोरोना के लक्षणों से नए जोड़े लक्षणों को हटा दिया गया.स्वास्थ्य कर्मियों और मरीजों ने ली राहत की सांस
स्वास्थ्य आयुक्त के आदेश वापस लेते ही मरीजों के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मियों ने भी चैन की सांस ली. नई गाइडलाइन के आदेश जारी होने से स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भी मुसीबत बढ़ गई थी. मरीजों को ये समझाना थोड़ा कठिन हो गया था की कोरोना उन पर हावी नहीं. हर बीमारी का मरीज खुद को कोरोना संदिग्ध मानकर अपने सुआब टेस्ट कराने की मांग करने लगा था ऐसे में आदेश के वापस होने से दोनो ही पक्षों को राहत महसूस हो रही है.
ये भी पढ़ें: Corona Update: मध्य प्रदेश में 259 नये मामले आए सामने, राज्य में 5236 पहुंचा आंकड़ा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 9:03 PM IST