पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 2715 लोग, देश में कोरोना वायरस मरीजों का रिकवरी रेट 38.29% | 2715 COVID19 patients cured in last 24 hours recovery rate reaches 38 percent | nation – News in Hindi
तीन हजार के पार हुई मृतकों की संख्या
देश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या सोमवार को 3,029 हो गई और संक्रमण के कुल मामले 96,169 पर पहुंच गए . केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 157 लोगों की मौत हुई है और रिकॉर्ड 5,242 मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में 56,316 लोग अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 36,823 लोग स्वस्थ हुए हैं और एक व्यक्ति विदेश चला गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “अब तक 38.29 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं.” मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.राज्यों के हिसाब से ये है मौत का आंकड़ा
रविवार सुबह से लेकर अब तक हुई 157 मौतों में, 63 महाराष्ट्र में, 34 गुजरात में, 31 दिल्ली में, छह पश्चिम बंगाल में, राजस्थान और मध्य प्रदेश में पांच-पांच, तमिलनाडु में चार, पंजाब में तीन और आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
देश में अब तक हुई कुल 3,029 मौतों में, सबसे ज्यादा 1,198 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद गुजरात में 659, मध्य प्रदेश में 248, पश्चिम बंगाल में 238, दिल्ली में 160, राजस्थान में 131, उत्तर प्रदेश में 104, तमिलनाडु में 78 और आंध्र प्रदेश में 50 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कर्नाटक में मृतक संख्या 37, पंजाब में 35 और तेलंगाना में 34 हो गई है.
पहले की बीमारियों से 70 प्रतिशत मौतें
हरियाणा में बीमारी के कारण 14 लोगों की जान गई है. जम्मू-कश्मीर में 13 जबकि बिहार में आठ और केरल तथा ओडिशा में चार-चार लोगों की मौत हुई है. झारखंड, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन लोगों की जबकि असम में दो लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार मेघालय, उत्तराखंड और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में पहले से मौजूद अन्य बीमारियों के चलते हुई है.
(एजेंसी के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन 4.0 में गाड़ी लेकर निकलने से पहले जान लें ये नियम, वरना पड़ेगा भारी
कृषि भवन का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, बिल्डिंग का एक हिस्सा सील