छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

यूनिसेफ के अधिकारियों ने किया श्रमिक सेवा केंद्र का अवलोकन

दुर्ग। नेशलन हाइवे टोल नाका दुर्ग में मजदूरो के सेवा के लिए संचालित श्रमिक सेवा केंद्र का यूनिसेफ रायपुर के अधिकारियों ने अवलोकन किया। आपदा प्रबंधन विभाग अधिकारी विवेक वासवानी और सैम ने श्रमिक सेवा केंद्र के द्वारा मजदूरों को उपलब्ध कराए जाने वाले सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होंने सेवा केंद्र में सेवारत स्वंयसेवक के द्वारा मास्क पहनकर और फिजिकल डिस्टेंश का पालन करते हुए कार्य किये जाने की उन्होंने तारीफ भी किया। नंगे पैर चलने वालों को चप्पल बाटने, गर्मी से बचने ओ आर एस का पैकेट, ग्लूकोस और ग्लूकोस बिस्किट देने का सलाह दिया। कोरोना वारियर्स के रूप में ट्रक व बस ड्राइवर के द्वारा इस आपदा में सेवा देने के लिए में उन्हें उचित सम्मान देने की सलाह दी गई। इस अवसर पर उन्होंने लक्ष्मण चंद्राकर, राजेश यादव, राजेन्द्र साहू, क्षितिज चंद्राकर, विशाल देशमुख, नीलेश चौबे, मुकेश चंद्राकर, अजय गोलू गुप्ता, अजय शर्मा, दीपक चाव?ा, गजराज राउत से मजदूरों के हित मे आगामी दिनों में कार्य करने और उन्हें सुविधाए उपलब्ध कराने पर विस्तार से चर्चा किए। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग ने भी श्रमिक सेवा केंद्र का अवलोकन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव ने सेवा केंद्र में अपनी सेवा दी। आज लगभग पंद्रह हजार पैकेट इस केंद्र से मजदूरों को बांटने का लक्ष्य रखा गया है। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दुर्ग के द्वारा पंद्रह सौ भोजन का पैकेट इस केंद्र से वितरित किया गया। अवसर पर प्रदीप चौबे, प्रतिमा चंद्राकर, आर एन वर्मा, निर्मल कोसरे, रिवेंद्र यादव, कृष्णा देवांगन, भूपेश वर्मा, निखिल खिचरिया, राजा विक्रम बघेल, सन्नी साहू, सुजीत बघेल, एकांत चंद्रकार, अयूब खान, एम पी गोयल, आशीष चंद्राकर, विमल यादव, अनिल जैन, सुरेंद्र राजपूत, असगर अली, चंद्र मोहन गभने, राम जोशी, विकास यादव, प्रकाश भारजद्वाज, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, राकेश साहू, मयंक यादव, कृष्णकांत अग्रवाल, रविन्द्र साहू, राजू जैन, राकेश ठाकुर, विजेश बर्बे, वी एस राव, कमलेश चंद्राकर, अभिषेक शर्मा, अरविंदर खन्ना, रमनजीत, हरविंदर, राजपाल, बंटी, गुरविंदर सिंह आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button