छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर किया जा रहा है कार्य, घरों में वितरण किया जा रहा है टेमिफॉस

भिलाई। भिलाई निगम क्षेत्र में डेंगू बीमारी के रोकथाम एवं नियंत्रण के तहत निगम कर्मी घर-घर जाकर टेमिफॉस बॉटल वितरण कर रहे है तथा पीलिया की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु निगम द्वारा क्लोरीन टैबलेट घर-घर में वितरण किया जा रहा है। मच्छरों के प्रकोप के रोकथाम हेतु निगम क्षेत्र के वार्डों में लगातार फॉगिंग कार्य जारी है। निगम भिलाई के क्षेत्रों में डेंगू से बचाव हेतु घरों में टेमिफॉस घोल की बॉटल पहुंचाई जा रही है तथा निगम की टीम एवं मितानीनें घरों में जाकर सर्दी, खांसी व बुखार से पीडि़त मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रही है। भिलाई निगम के सभी जोन कार्यालयों के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा पीलिया जैसी जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए वार्डों में घर घर जाकर पानी की शुद्धता के लिए क्लोरीन टैबलेट बांटने के साथ ही बताया जा रहा है कि उबला हुआ या साफ छना हुआ पानी ही पीने हेतु उपयोग करे। पानी जमाव वाले स्थान पर मलेरिया व जला आइल का छिड़काव किया जा रहा है! नालियों में गंदगी साफ करने के बाद चूना व ब्लीचिंग का छि?काव किया जा रहा है।

अपील शहर के नागरिकों से अपील है कि निगम द्वारा वितरण किए जा रहे टेमीफास् को डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए कूलर एवं विभिन्न अनुपयोगी पात्रों में दो बूंद इस्तेमाल करें, बच्चों से इसे दूर रखें और खाने-पीने की चीजों से भी इसे दूर रखें, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें और आसपास जलजमाव न होने दें, डेंगू बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें!

Related Articles

Back to top button