COVID-19: 10 साल की भारतीय मूल की बच्ची को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने किया सम्मानित । President Donald Trump honours 10-year old Indian-American girl for Covid-19 help | america – News in Hindi
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय मूल की बच्ची को सम्मानित किया
श्रव्या ‘गर्ल स्काउट ट्रूप’ (Girl Scout Troup) की सदस्य है और मैरीलैंड (Maryland) के हनोवर हिल्स एलीमेंट्री स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा है.
श्रव्या ‘गर्ल स्काउट ट्रूप’ (Girl Scout Troup) की सदस्य है और मैरीलैंड (Maryland) के हनोवर हिल्स एलीमेंट्री स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा है.
राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला ने अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को किया सम्मानित
राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प (Melania Trump) ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों की मदद कर रहे अमेरिकी नायकों को सम्मानित किया, जिसमें यह बच्ची भी शामिल है.‘वाशिंगटन टाइम्स’ ने एक खबर में राष्ट्रपति (President) के हवाले से कहा कि आज हम जिन पुरुषों और महिलाओं को सम्मानित कर रहें है, वे हमें याद दिलाते हैं कि कठिन समय में भी जो स्नेह हमें बांधता है वह हमें नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है.
गर्ल स्काउट श्रव्या के माता-पिता हैं आंध्र प्रदेश के
श्रव्या ‘गर्ल स्काउट’ की उन तीन बच्चियों में शामिल हैं, जिन्हें ट्रम्प ने सम्मानित किया. उसके माता-पिता आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के हैं.
खबर के अनुसार ‘गर्ल स्काउट’ (Girl Scout) की इन लड़कियों ने स्थानीय डॉक्टरों, नर्सों और दमकल कर्मियों को कुकीज के 100 डब्बे भेजे थे. इन्होंने उन्हें हाथ से बनाकर 200 कार्ड भी भेजे थे.
चीन (China) के वुहान से पिछले साल दिसम्बर में फैलना शुरू हुए इस वायरस से विश्वभर में 40.7 लाख लोग संक्रमित हैं और इससे 3,15,185 लोग मारे गए हैं. अमेरिका में इससे 89,562 लोगों की जान गई है और 14 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान-चीन की आएगी शामत, बॉर्डर पर 450 लड़ाकू विमान तैनात करेगी वायुसेना
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अमेरिका से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 9:16 PM IST