छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लॉकडाउन को रिसाली की जनता का पूर्ण समर्थन मिला

भिलाई । रिसाली निगम क्षेत्र में पूर्ण तालाबंदी को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कोरोना वायरस की जागरूकता के लिए निगम के प्रयासों के साथ मिलकर जनता के सहयोग ने तालाबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाया। राज्य शासन के निर्देश पर प्रति शनिवार एवं रविवार को रिसाली निगम प्रशासन की अपील का व्यापारिक संघों व क्षेत्र के जागरूक नागरिकों जबरदस्त समर्थन मिला। कोविड.19 कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए माह जिला प्रशासन के गाइड लाइन का पालन कराने रविवार को भी नगर पालिक निगम रिसाली के उडऩदस्ता टीम द्वारा सघन निरीक्षण किया गया। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर क्षेत्र की सभी व्यापारिक प्रतिष्ठाने एवं बाजारें पूरी तरह बंद रहे। लोगों की आवाजाही भी कम दिखाई दी। उडऩदस्ता टीम के निरीक्षण के दौरान कुछेक वार्डों में बिना मॉस्क के घूम रहे लोगों पर दांडिक शुल्क की वसूली की गई एवं अनाधिकृत दुकानों को जुर्माना लगाकर बंद कराया गया। रिसाली क्षेत्र के आजाद मार्केट, इस्पात नगर, नेवई, स्टेशन मरोदा, टंकी मरोदा, रिसाली बस्ती में कोविड. 19 नोबेल करो ना वायरस  लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के ऊपर उडऩदस्ता के टीम ने दबिश देकर उचित कार्यवाही करते हुए दंडक शुल्क 4500 रूपए वसूल किया गया एवं मॉस्क पहन्ने एवं कड़ाई से लॉकडाउन का पालन करने निर्देश दिया गया। इस दौरान सहायक राजस्व निरीक्षक विनोद शुक्ला, पुनीत बंजारे जी एवं सुपरवाइजर मेघनाथ कुर्रे शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button