केरल सरकार का ऐलान- राज्य में शुरू होगी यातायात सेवाएं, रखना होगा ये ख्याल | lockdown 4 Approved public traffic in Kerala in a restricted manner | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/kerala-3.jpg)
![केरल सरकार का ऐलान- राज्य में शुरू होगी यातायात सेवाएं, रखना होगा ये ख्याल केरल सरकार का ऐलान- राज्य में शुरू होगी यातायात सेवाएं, रखना होगा ये ख्याल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/kerala-3.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
केरल में प्रतिबंधित तरीके से सार्वजनिक यातायात को मंजूरी (फाइल फोटो)
केरल सरकार (Kerala Government) ने कुछ रोक-टोक के साथ सार्वजनिक यातायात को मंजूरी देने का सोमवार को फैसला किया. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
परिवहन मंत्री ए के शशींद्रन ने कहा कि शुरुआत में जिले के भीतर ही सार्वजनिक यातायात की इजाजत होगी और इसमें भी संक्रमण की अधिकता वाले क्षेत्रों से बचा जाएगा. कोविड-19 को नियंत्रण में करने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से राज्य में 24 मार्च से सार्वजनिक यातायात पूरी तरह से बंद है.
मंत्री ने कहा, ‘हम कुछ रोक-टोक के साथ सार्वजनिक यातायात खोलेंगे. शुरुआत में बस सेवाएं सिर्फ जिले के भीतर होंगी. संक्रमण से बेहद प्रभावित क्षेत्रों में बसें नहीं चलेंगी. न्यूनतम शुल्क में बढ़ोतरी होगी.’ उन्होंने कहा कि केंद्र से जारी दिशानिर्देश के आधार पर ही सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी.
अंतर-राज्य बस सेवाओं से ट्रेन सेवाएं बेहतरउन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार की ओर से जारी मौजूदा दिशा-निर्देश के अनुसार हम स्थिति का मूल्यांकन करेंगे और इसके बाद ही अंतर-जिला या अंतर राज्य सेवाएं बहाल होंगी.’ मंत्री ने कहा कि केरल अंतर-राज्य बस सेवाओं की अपेक्षा ट्रेन सेवा को ज्यादा बेहतर मानता है.
ये भी पढ़ें- केंद्र की गाइडलाइन्स से अलग ममता ने कहा- रात में कर्फ्यू नहीं, बंगाल में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 6:27 PM IST