देश दुनिया

‘अम्फान’ से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा में NDRF की 37 टीम तैनात | 37 NDRF team deployed for cyclone amphan in west bengal and odisha | nation – News in Hindi

‘अम्फान’ से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा में NDRF की 37 टीम तैनात

एनडीआरएफ की टीम तैनात.

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में एनडीआरएफ (Ndrf) ने कुल 37 टीमों को तैनात किया गया है, जिसमें से 20 काम में जुट गए हैं और अन्य 17 पूरी तरह तैयार हैं.

नई दिल्ली. कोविड-19 (Covid 19) और चक्रवात ‘अम्फान’ (Cyclone Amphan) की ‘‘दोहरी चुनौतियों’’ का सामना करने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) ने अपनी टीम की संख्या 20 और बढ़ाकर 37 कर ली है. बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात अम्‍फान अब सुपर साइक्‍लोन में बदल गया है.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के निदेशक एसएन प्रधान ने कहा कि बल सभी उपकरणों और सामान के साथ उत्पन्न हो रही स्थिति का सामना करने को तैयार है, जिसके लिए मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि ‘आज शाम तक चक्रवात प्रचंड तूफान का रूप ले सकता है और कुछ समय तक ऐसा ही रहेगा.’

प्रधान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘पश्चिम बंगाल और ओडिशा में एनडीआरएफ ने कुल 37 टीमों को तैनात किया गया है, जिसमें से 20 काम में जुट गए हैं और अन्य 17 पूरी तरह तैयार हैं.’

एनडीआरएफ ने रविवार को इस अभियान के लिए 17 टीमों को निर्धारित किया था. एक टीम में करीब 45 कर्मी होते हैं. डीजी ने कहा कि इन्हें पश्चिम बंगाल के सात और ओडिशा के छह जिलों में तैनात किया गया है. 

प्रधान ने कहा, ‘चक्रवात ‘अम्फान’ के कोविड-19 संकट के दौरान आने से चुनौती दोहरी हो गई है. इसलिये हम दोहरी चुनौती का सामना कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इन क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीमों द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों के तहत स्थानीय लोगों को चक्रवात और कोरोना वायरस के बारे में बताया जा रहा है.’

गृह मंत्रालय ने पहले बताया था कि चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ सोमवार शाम तक विकराल रूप धारण कर सकता है और इस दौरान हवा 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकारों को जारी परामर्श में कहा कि ‘अम्फान’ अब दक्षिणी बंगाल की खाड़ी के मध्य हिस्सों और पास की मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर मौजूद है.

यह भी पढ़ें: सरकार ने मनरेगा को दिए 40,000 करोड़ रुपये, राहुल गांधी ने जताया PM का आभार

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 18, 2020, 6:06 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button