जिला अभिसरण समन्वय समिति की बैठक में कार्यो के लिए बनी रूपरेखा
जिला अभिसरण समन्वय समिति की बैठक में कार्यो के लिए बनी रूपरेखा
महात्मा गांधी नरेगा और दूसरे विभागों को मिलाकर होगा विकास कार्य
कवर्धा,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
। जिला अभिसरण समन्वय समिति के बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के साथ विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यो को मिलाकर ग्रामीण क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने की रूपरेखा बनाने के लिए बैठक का आयोजन जिला पंचायत के सभा कक्ष भवन मे किया गया। कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान अभिसरण अंतर्गत लिए जा सकने वाले कार्यो पर चर्चा की गई। महिला बाल विकास विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग सहित शासन कि अन्य योजनाओं से हितग्राही एवं सामुदायिक मूलक कार्यो पर चर्चा हुई। नोवेल कोरोना वायरस, कोविड-19 की महामारी से बचाने हेतु प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने बैठक में कहा कि अभिसरण के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के साथ मिलकर जिले के ऐसे सभी स्कूल जिसमें पहुच मार्ग की आवश्यकता हो ऐसे स्थलों का चयन कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य दिये जाए। इसी तरह जिले के कुछ स्कूलों में बच्चो के सुविधा हेतु डाइनिंग हॉल का निर्माण करने पर चर्चा हुई। कृषि विभाग के साथ नाडेफ टैंक, अंजोला टैंक का निर्माण नरवा,गरवा घुरवा और बाड़ी के अंतर्गत प्राथमिकता से किया जाए। जल ग्रहण विकास कार्यक्रम से निर्माण कार्यो में मजदूरी मूलक कार्य मनरेगा योजना से लेकर कराया जाए। कलेक्टर श्री शरण ने आगे चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रस्तावित कुछ सड़को का निरीक्षण कर आवश्यकता अनुसार कार्य कराए जाने के लिए कहा गया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा से मिलाकर अन्य विभागों के कार्य कराया जाना है। जिसके लिए जिला स्तर पर समन्वय समिति स्थापित की गई है। जिसमें वन विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्सय विभाग, उद्यानिकी विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, स्कूल शिक्षा सहित अन्य विभाग शामिल है। श्री विजय दयाराम के. ने आगे बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की आवश्यकताओं के आधार पर परिसम्पत्तियों का निर्माण करने एवं आजीविका संर्वधन के उददेश्य से शासन के सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करेंगें। जिसमें मनरेगा योजना एवं अन्य विभागीय योजना को मिलाकर निर्माण कार्य और बेहतर हो सकेगा। स्वच्छ भारत मिशन के साथ-साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, रूर्बन योजना, 14 वें वित्त योजना, के कार्यो को भी मिलाकर मनरेगा के साथ अभिसरण किया जाना जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं का विस्तार हो सकें। आज के बैठक में जिला अभिशरण समन्वय समिति के अंतर्गत चिन्हांकित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100